बिलाड़ा (जोधपुर). जोधपुर शहर और ग्रामीण इलाके कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद अब बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र की पीपाड़ शहर नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की पहली इन्ट्री हो चुकी है. जानकारी के अनुसार 15 मई को मुम्बई से आए प्रवासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद अब क्षेत्र में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है.
बता दें कि अब तक के लाॅकडाउन के तीन चरणों में नगर पालिका क्षेत्र की आबादी कोरोना संक्रमण से बची हुई थी. लेकिन सोमवार रात को जिला प्रशासन की ओर से आई मेडिकल रिपोर्ट में नगरपालिका क्षेत्र की नेहरु काॅलानी के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सक्रमित व्यक्ति को क्वारेटाइन किया गया है. जिसके बाद तुरन्त प्रभाव से प्रशासन ने काॅलानी को सील कर कॉलोनी में सनेटाइज और सैंपलिंग का कार्य तेजी से शुरू कर दिया है.
पढ़ेंः पढ़ें- इन पदों पर नियुक्ति के लिए गहलोत सरकार ने जारी की गाइडलाइन, इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
गौरतलब है कि पिछले पन्द्रह दिनों से बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के कोसाणा, बुचकला, कापरड़ा, नानण, कुड़, खांगटा, पड़ासला कलां, बेनण, हरियाड़ा, बोरुन्दा, गढसुरिया और नगर पालिका क्षेत्र की नेहरु काॅलानी में प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार से लागू लाॅकडाउन 04 में बिलाडा़ क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है. वहीं क्षेत्र के कई गांव पहले से कंटेनमेंट घोषित हो चुके हैं.
पढ़ें- CM अशोक गहलोत ने की 'इंदिरा प्रियदर्शिनी बेबी किट' वितरण कार्यक्रम की शुरूआत
वहीं बिलाड़ा क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बिच झुठी अफवाह भी सोशल मीडिया पर धड़ले से उड़ रही है. सोमवार को जहां पीपाड़ शहर नगरपालिका क्षेत्र में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है, लेकिन सोशल मीडिया पर संक्रमित व्यक्ति के चार सदस्यों को संक्रमित बताने वाली पोस्ट वायरल होने पर लोग सहम गए हैं.