जोधपुर. शहर पुलिस ने जोधपुर विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर लॉरेंस के गुर्गे हिस्ट्रीशीटर पवन सोलंकी की अवैध तरीके से कब्जा की गई 1000 बीघा से ज्यादा जमीन को मुक्त करवा लिया है. एसीपी पीयूष कविया और जेडीए के अधिकारियों ने गुरुवार को करवर थाना अंतर्गत दहिजर के पास पवन सोलंकी द्वारा कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर चलाकर उसे अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
कविया ने बताया कि पवन सोलंकी मंडोर थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधी है. उसने ग्राम दईजर में खसरा संख्या 138 पर हजार बीघा से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर रखा था. चारों तरफ चारदीवारी बना रखी थी, जिसे आज तोड़ दिया गया. यह भूमि सरकारी भूमि है, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए है. इसके लिए जेडीए के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा है कि अपराधियों की अवैध संपत्ति और सरकारी संपत्ति जिस पर कब्जा कर रखा है. उनको मुक्त करवाया जाए. इसके तहत यह कार्रवाई की गई है.
जमानत पर छूटते ही गायबः हार्डकोर पवन सोलंकी को मार्च में पुलिस ने एक हवाला कारोबारी से 40 लाख रुपए से अधिक की लूट के मामले में गोवा से गिरफ्तार किया था. उसके बाद से लगातार जोधपुर जेल में था. पिछले सप्ताह ही उसे जमानत मिली. पुलिस किसी अन्य मामले में पकड़ती उससे पहले वह गायब हो गया. पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है. पवन के खिलाफ कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.