जोधपुर. शादी के संगीत कार्यक्रम में पत्नी के साथ अभद्रता करने पर टोकने पर पति पर हमला करने का मामला (Husband attacked for opposing molestation of wife) सामने आया है. घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले में आरोपी सहित दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
थानाधिकारी हरिश सोलंकी के अनुसार शहर के रातानाडा हरिजन बस्ती में 6 नवंबर की रात को एक शादी का संगीत कार्यक्रम था. इस दौरान मोहल्ले का ही साहिल शराब पीकर आया और महिलाओं के साथ डांस करते हुए छेड़छाड़ करने लगा. वहां मौजूद रोहन की पत्नी के साथ भी अभद्रता की. इसपर रोहन और बाकियों ने उसे टोका. इसपर दोनों के बीच कहासुनी के साथ धक्का मुक्की भी हुई. उस समय साहिल वहां से चला गया.
पढ़ें. जयपुर में किशोरी से अभद्रता, पति के विरोध करने पर आरोपियों ने पेशाब पिलाकर काटे नाक-कान
शादी की रात 8 नवंबर को महामंदिर थाना क्षेत्र स्थित पोलो सेकंड चारण सभा के बाहर साहिल अपने साथ कुछ लोगों को लेकर पहुंचा. यहां एक बार फिर रोहन से उसकी कहासुनी हुई. इसपर साहिल ने उसपर लोहे के सरिए से वार कर दिया. घायल अवस्था में रोहन को एमजीएच अस्पताल लाया गया. पुलिस को भी सूचित किया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे एमडीएम रेफर कर दिया गया. जहां बुधवार सुबह साढ़े 4 बजे उसने दम तोड़ दिया. थानाधिकारी ने बताया कि मामले में मुख्य आरोपी साहिल सहित दो को हिरासत में लिया है. परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है.