बिलाड़ा (जोधपुर). जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी आने के बाद कोरोना संक्रमण का फैलाव भी अब तेजी से होने लगा है. क्षेत्र के हरियाड़ा, बोरुन्दा, गढसुरिया गांव में आए तीनों नए कोरोना मरीज प्रवासी हैं. क्षेत्र में कोराना के बढ़ते कहर को लेकर एक तरफ जहां स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्साकर्मी दिन-रात लगे हुऐ है.
बता दें, कि हरियाड़ा गांव में पाया गया कोरोना पॉजिटिव मरीज पंद्रह दिन पहले ही गांव आया था. जिसके बाद वह गांव में इधर-उधर घुमने लगा. सूचना मिलने के बाद चिकित्सक विभाग की टीम ने उसकी कोरोना जांच करवाई, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया.
पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0: परिवहन मंत्री बोले- हम चाहते हैं कि इंटर स्टेट और डिस्ट्रिक्ट परिवहन को चालू किया जाए
इसके साथ ही डीएम के आदेश पर जिले की सीमा पर दो चेक पोस्ट स्थापित किये गए है. जो सोमवार से 24 घंटों के लिए संचालित होंगे. चेक पोस्ट संचालन के लिए बिलाड़ा उपखंड अधिकारी निशु कुमार अग्निहोत्री ने मुख्य ब्लाक चिकित्सा और शिक्षा अधिकारी को आदेश भेज रिकार्ड संधारण के लिए कर्मचारी की नियुक्ति की है.