जोधपुर. गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जोधपुर पहुंचने के बाद राजस्थान बीएसएफ के फ्रंटियर मुख्यालय पर बीएसएफ के अधिकारियों के साथ करीब 2 घंटे तक बैठक कर सीमा सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान जोधपुर बीएसएफ मुख्यालय के आईजी अमित लोढ़ा की अगुवाई में गृहमंत्री को सीमा के उस पार पाकिस्तान की मौजूदगी, उनके बंकर, पाक सेना और रेंजर्स की गतिविधियों को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिया गया. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक गृहमंत्री ने सीमा पर तकनीकी पहरा बढ़ाने की बात कही है.
बीएसएफ के अधिकारियों ने गृहमंत्री को बताया, कि बीएसएफ ने अब लेजर बीम गाइड सिस्टम का उपयोग शुरू कर दिया है, जिससे घुसपैठियों की हल्की सी हलचल से भी उसे पकड़ा जा सकेगा. यह भी बताया गया, कि गंगानगर, बीकानेर के पास दलदली इलाके में थोड़ी बहुत परेशानी है, जहां तकनीकी सिस्टम काम में लिया जा रहा है.
पढ़ें- गहलोत के गढ़ में गरजे शाह, कहा- 100 बच्चों की मांओं की लगेगी हाय
भारत और पाकिस्तान की राजस्थान से लगती 1070 किलोमीटर लंबी सीमा की रखवाली शांति काल में बीएसएफ करती है. बैठक में बॉर्डर पार से आने वाले ड्रोन को लेकर हवाई सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतने की बात कही गई है.