भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ में होली के दूसरे दिन धूलंडी पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही लोग एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए रंग गुलाल लगाते नजर आए. इस दौरान अलग-अलग जगहों पर बच्चे, युवा, महिलाएं और पुरुष डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए. वहीं, कई जगहों पर चंग ढोल की थाप पर गाते-नाचते नजर आए.
बता दें, कि लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर होली की बधाई दी और मिठाई खिलाकर रंगों के त्योहार होली को धूमधाम से मनाया. भोपालगढ़ क्षेत्र के गांवों में मंगलवार को धूलंडी पर्व मनायाा गया. जिसके चलते ग्रामीण गैर नृत्य का लुत्फ लेते नजर आए. दिनभर गैर नर्तकों की ओर से डांडिया और आंगी नर्तकों ने समा बांधे रखा.
पढ़ेंः कोटा में होलिका दहन के साथ झांकियां सजाकर दिया सामाजिक संदेश
सुबह से ही होलिका दहन स्थल पर छोटे बच्चों को लाकर ढूंढ (ढुंढोत्सव) की परंपरा और धार्मिक अनुष्ठानों का निर्वाह किया गया. इस दौरान ढोल नगाड़ों के साथ महिलाएं, बच्चे, युवक होली दहन के स्थल पर पहुंचे. जहां ढुंढोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें नन्हें-मुन्ने बालक दुल्हे के रूप में सजे-धजे नजर आए. ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे दिन मेले सा माहौल नजर आया.