जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दियों के दिनों में भी पेयजल की आपूर्ति पूरी नहीं हो पा रही है. इसके चलते कई गांव में पानी का संकट बढ़ गया है. पीपाड़ तहसील के रामड़ावास, कुड़ और चौढा ग्राम पंचायत में लोगों के घरों में जलापूर्ति ठप हो गई है.
इसको लेकर सोमवार को तीनों ग्राम पंचायतों के लोगों ने जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध जल कनेक्शन होने से जलापूर्ति में गड़बड़ आ गई है. इसको लेकर स्थानीय स्तर पर सभी जगह सूचना दी गई लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. जलदाय विभाग के आंख मूंदने से अवैध कनेक्शन लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
इस संदर्भ में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के साथ-साथ जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता को भी ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि गांव तक पहुंचने वाली मुख्य पाइप लाइन से खेतों में सिंचाई की जा रही है.
इसके अलावा कुछ लोगों ने अवैध कनेक्शन कर पानी बेचना शुरू कर दिया तो वहीं सड़क निर्माण में लगी एक निजी कंपनी को भी मुख्य पाइप लाइन से कनेक्शन दे दिए गए. जिसके चलते गांव में पानी की भारी किल्लत हो गई है. गांव के लोग पानी के टैंकर खरीदने को मजबूर हो रहे हैं.