जोधपुर. कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े बीकानेर के कोलायत में जमीन गड़बड़ी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज किए गए मामले के खिलाफ दायर क्रिमिनल याचिका पर गुरुवार को जस्टिस पीएस भाटी की अदालत में 2 बजे सुनवाई होगी. सरकार और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भारत सरकार के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी पक्ष रखेंगे.
वहीं रस्तोगी ने गत सुनवाई में ही कोर्ट में स्पष्ट कर दिया था कि मामले की सुनवाई अंतिम बहस के रुप में होनी है. इसके आदेश हो चुके हैं, लेकिन बार-बार बचाव पक्ष के वकील इसमें अड़ंगा डाल रहे हैं. ऐसे में रस्तोगी ने यहां तक कहा था कि कोर्ट को हमारे उस प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करनी चाहिए. जो रॉबर्ट वाड्रा और मोरिन वाड्रा को एक तरफा गिरफ्तारी पर रोक के आदेश के विरुद्ध दायर किया गया है. गुरुवार के भी सरकारी वकील का यही प्रयास होगा कि इस मामले की अंतिम बहस शुरू की जाए और गिरफ्तारी पर रोक के आदेश रोक दिए जाए.
पढ़े: रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड, देखें वीडियो
ऐसे में कहा जा सकता है कि गुरुवार को होने वाली सुनवाई बहुत महत्वपूर्ण होगी. बता दें कि कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन के खरीद-फरोख्त मामले में स्काईलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. इस कंपनी में वाड्रा पार्टनर हैं.