जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय ने अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक पदार्थों को डिस्पोजल करने के लिए प्रसंज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की. वरिष्ठ न्यायाधीश संदीप मेहता और न्यायाधीश देवेन्द्र कच्छवाहा की खंडपीठ ने सुनवाई की. इस दौरान यूनियन ऑफ इंडिया के एएसजी मुकेश राजपुरोहित के सहयोगी नवनीत सिंह ने कहा कि ड्राफ्ट की कॉपी मिल गई है. एएजी फरजंद अली की ओर से तैयार ड्राफ्ट की कापी प्राप्त हो गई है.
उन्होंने कहा कि ऑथेरिटी से अनुमोदन होना अभी बांकी है. पिछली सुनवाई पर अतिरिक्त महाधिवक्ता फरजंद अली के सहयोगी अभिषेक पुरोहित ने कहा था कि विस्फोटक पदार्थो के डिस्पोजल को लेकर इसके लिए एक ड्राफ्ट बनाया गया है. हांलाकि उसे अभी तक लागू नहीं किया है. जिसकी कॉपी यूनियन ऑफ इंडिया के एएसजी मुकेश राजपुरोहित को दी जायेगी वे सुनिश्चित करेंगे की जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसके नियम उचित हैं या नहीं उसके बाद उसके गजट नोटिफिकेशन के लिए आगे भेजेंगे.
ये भी पढ़ें: बहरोड़ किसान आंदोलन अपडेट : दिल्ली-जयपुर सर्विस लाइन चालू, सिर्फ छोटी गाड़ियों को जाने की परमिशन
न्यायालय ने ड्राफ्ट की कॉपी एएसजी को देने के निर्देश दिये थे. बता दें कि लेबनान में एक कंटेनर में रखे विस्फोटक की वजह से हादसा हुआ था जिसके बाद राजस्थान में एक खबर प्रकाशित होने पर उच्च न्यायालय ने प्रसंज्ञान लेकर एक जनहित याचिका दायर की थी. राजस्थान प्रदेश के पुलिस थानो में रखे अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक का निस्तारण कैसे किया जायेगा इसको लेकर सरकार से जवाब तलब किया था.
जोधपुर: राजस्थान HC ने मुख्यपीठ जोधपुर के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित किए
राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने वर्ष 2021 के लिए मुख्यपीठ जोधपुर के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित कर दिये है. उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार प्रशासन युधिष्ठिर शर्मा ने एक आदेश जारी करते हुए दो स्थानीय अवकाश घोषित कर दिये है. इस बार वर्ष 2021 में जोधपुर मुख्यपीठ के कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के लिए गणगौर मेला और बाबा रामदेव मेला मसूरिया को लेकर अवकाश घोषित किया गया है. 15 अप्रैल 2021 को गणगौर मेला और 08 सितम्बर 2021 को बाबा रामदेव मसूरिया मेले को लेकर अवकाश घोषित कर दिया है.