जोधपुर. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के बीच राजनीतिक द्वंद लगातार तीखी होती जा रही है. दोनों के बीच गाहे बगाहे बयान बाजी होती रहती है. बुधवार को जोधपुर आए हनुमान बेनीवाल ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर बातों बातों में दिव्या मदेरणा का नाम लिए बगैर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस या भाजपा दोनों राज में किसानों पर गोलियां चली हैं. चाहे किसान गुर्जर हो या जाट. बेनिवाल ने कहा कि आज जो दादाजी दादाजी कर रहे हैं उस समय दादाजी भी यहीं थे, उनकी सरकार थी जब भोपालगढ़ में लेवी कांड के दौरान किसानों पर गोली चली थी. तीन किसान शहीद हुए थे.
बता दें कि 1975 में लेवी टैक्स हटवाने के लिए किसानों का आंदोलन हुआ था. जोधपुर के भोपालगढ़ में (Hanuman Beniwal Targets Divya Maderna) किसानों ने मंत्री का घेराव किया था. उस दौरान सरकार ने गोली चलाने का आदेश दिया था. जिसमें तीन किसानों की मौत हुई थी. उस समय भोपालगढ़ से दिव्या मदेरणा के दादा परसराम मदेरणा विधायक थे.
यात्रा में हो रहा है भौंडा प्रदर्शनः बेनिवाल ने कहा कि प्रदेश की पूरी सरकार राहुल गांधी की आवभगत में लगी हुई है. पूरी सरकार वहां चली गई. इंटेलीजेंस फेलियर की वजह से (Congress Bharat Jodo Yatra) सीकर की घटना हुई. वहां भौंडा प्रदर्शन चल रहा है. राहुल गांधी खुद पर ही तीर चला रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि सरकार यात्रा में व्यस्त है दूसरी और गैंगेस्टर जिस तरह आम जनता और नेताओं को धमकी दे रहे उससे पता चल रहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के हालात कैसे हैं?. उन्होंने कहा कि सरदार शहर के उपचुनाव का परिणाम प्रदेश का अगले साल होन वाले चुनाव के लिए जनादेश तय करेगा.
गहलोत-मोदी में मिलीभगतः बेनीवाल ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे से मिला जुली का खेल खेल रही है. अब तो लगता है कि मोदी और गहलोत आपस में मिल लिए हैं. जिस तरह से टीएमसी के विधायक को जयपुर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया, क्या यह राजस्थान इंटेलीजेंस को पता नहीं था. उपर से मिलीभगत हो गई है. दिल्ली में एमसीडी में आम आदमी पार्टी की जीत पर बेनीवाल ने कहा कि वहां लोगों ने विकास के लिए वोट दिया है. भाजपा एमसीडी में थी, विकास नहीं करवाया. अब वहां आप की सरकार है तो विकास आसानी से होगा. मोदी को चुनौती सिर्फ क्षेत्रीय पार्टियां ही देंगी.