ETV Bharat / state

जोधपुर: गोपाल कृष्ण व्यास ने किया फलोदी चिकित्सालय का निरीक्षण, बाप CHC को मिली ICU और उपकरण युक्त एम्बुलेंस - rajasthan news

राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने फलोदी का दौरा किया. जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई की. तो वहीं फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने बाप CHC को विधायक कोष से 20 लाख 47 हजार की लागत से आईसीयू उपकरणयुक्त एम्बुलेंस सुपुर्द की.

गोपाल कृष्ण व्यास का फलोदी दौरा, फलोदी जिला चिकित्सालय, Phalodi District Hospital, rajasthan news
गोपाल कृष्ण व्यास ने किया फलोदी चिकित्सालय का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 9:33 PM IST

जोधपुर. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने फलोदी का दौरा किया. जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई की. जन सुनवाई में दो दर्जन से अधिक लोगों ने परिवाद और परिवेदनाएं पेश की. उन्होंने सबको सुना और कार्यवाही का भरोसा दिलाया.

दरअसल शुक्रवार को व्यास पहले फलोदी के जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सालय अधिकारी प्रभारी डॉ. मधु शर्मा ने उनकी अगवानी की. उन्होंने अस्पताल के जनरल वार्डों, एक्सरे कक्ष, लेबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया. सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने संतोष जताया.

पढ़ें: आसाराम की फिर बिगड़ी तबीयत, जोधपुर AIIMS में कराया भर्ती, बताई जा रही ये गंभीर परेशानी

कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में तैयारियों, जैसे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली. व्यास ने अस्पताल के लिए नई बड़ी एक्सरे मशीन का सुझाव दिया और प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि सरकार को भेज सकें. उन्होंने कोविड काल में कोविड पेशेंट और इलाज आदि के बारे में भी पूछा.

एसडीएम व इंसीडेंट कमांडर यशपाल आहुजा व बीसीएमओ डॉ. महावीरसिंह भाटी ने बताया कि जोधपुर के बाद फलोदी में पहला डेडीकेटेट वार्ड खोला गया और काेविड मरीजों का इलाज यहां शुरू हुआ. इस अवसर पर एडीएम हाकम खान, तहसीलदार रमजानखां, डॉ.एमएल कटारिया सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन, डॉक्टरों ने की कार्रवाई की मांग

इस अवसर पर रिन्यू सोलर एनर्जी की ओर से जिला चिकित्सालय के लिए बैड व अन्य उपकरण तथा सामान मानवाधिकारी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास को सौंपा गया. शराब विक्रेताओं की ओर से अस्पताल के लिए एक लाख रूपये का चेक सुपुर्द किया गया.

बाप CHC को मिली ICU और उपकरण युक्त एम्बुलेंस

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज,  community health center baap, rajasthan latest news
बाप CHC को मिली ICU और उपकरण युक्त एम्बुलेंस

फलोदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाप को लंबे समय चल रही एम्बुलेंस की मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को बाप CHC को फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने विधायक कोष से 20 लाख 47 हजार की लागत से आईसीयू उपकरणयुक्त एम्बुलेंस की चाबी CHC प्रभारी ताराचंद पालीवाल को सुपुर्द की. विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा इस एम्बुलेंस से ग्रामीण क्षेत्र से गंभीर मरीज को लाने की दिक्कत दूर होगी उसके साथ ही आईसीयू जैसी सुविधा तुरंत मिल जाने से गंभीर मरीज की जान बच सकेगी. CHC बाप बहुत जल्दी आदर्श CHC बनेगी यहां आनेवाला मरीज़ संतुष्ट एवं स्वस्थ होकर वापस घर लौटे ऐसी व्यवस्था होगी. विधायक ने कहा कोरोना महामारी में उपखंड प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग की टीम ने बहुत सराहनीय कार्य किया उसके लिए पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है.

जोधपुर. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास ने फलोदी का दौरा किया. जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया और पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई की. जन सुनवाई में दो दर्जन से अधिक लोगों ने परिवाद और परिवेदनाएं पेश की. उन्होंने सबको सुना और कार्यवाही का भरोसा दिलाया.

दरअसल शुक्रवार को व्यास पहले फलोदी के जिला चिकित्सालय पहुंचे. जहां चिकित्सालय अधिकारी प्रभारी डॉ. मधु शर्मा ने उनकी अगवानी की. उन्होंने अस्पताल के जनरल वार्डों, एक्सरे कक्ष, लेबोरेट्री आदि का निरीक्षण किया. सफाई व्यवस्था पर भी उन्होंने संतोष जताया.

पढ़ें: आसाराम की फिर बिगड़ी तबीयत, जोधपुर AIIMS में कराया भर्ती, बताई जा रही ये गंभीर परेशानी

कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पताल में तैयारियों, जैसे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि की उपलब्धता की जानकारी ली. व्यास ने अस्पताल के लिए नई बड़ी एक्सरे मशीन का सुझाव दिया और प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए, ताकि सरकार को भेज सकें. उन्होंने कोविड काल में कोविड पेशेंट और इलाज आदि के बारे में भी पूछा.

एसडीएम व इंसीडेंट कमांडर यशपाल आहुजा व बीसीएमओ डॉ. महावीरसिंह भाटी ने बताया कि जोधपुर के बाद फलोदी में पहला डेडीकेटेट वार्ड खोला गया और काेविड मरीजों का इलाज यहां शुरू हुआ. इस अवसर पर एडीएम हाकम खान, तहसीलदार रमजानखां, डॉ.एमएल कटारिया सहित अन्य अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

पढ़ें: बाबा रामदेव के खिलाफ कई जिलों में प्रदर्शन, डॉक्टरों ने की कार्रवाई की मांग

इस अवसर पर रिन्यू सोलर एनर्जी की ओर से जिला चिकित्सालय के लिए बैड व अन्य उपकरण तथा सामान मानवाधिकारी अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास को सौंपा गया. शराब विक्रेताओं की ओर से अस्पताल के लिए एक लाख रूपये का चेक सुपुर्द किया गया.

बाप CHC को मिली ICU और उपकरण युक्त एम्बुलेंस

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज,  community health center baap, rajasthan latest news
बाप CHC को मिली ICU और उपकरण युक्त एम्बुलेंस

फलोदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाप को लंबे समय चल रही एम्बुलेंस की मांग को पूरा करते हुए शुक्रवार को बाप CHC को फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई ने विधायक कोष से 20 लाख 47 हजार की लागत से आईसीयू उपकरणयुक्त एम्बुलेंस की चाबी CHC प्रभारी ताराचंद पालीवाल को सुपुर्द की. विधायक पब्बाराम विश्नोई ने कहा इस एम्बुलेंस से ग्रामीण क्षेत्र से गंभीर मरीज को लाने की दिक्कत दूर होगी उसके साथ ही आईसीयू जैसी सुविधा तुरंत मिल जाने से गंभीर मरीज की जान बच सकेगी. CHC बाप बहुत जल्दी आदर्श CHC बनेगी यहां आनेवाला मरीज़ संतुष्ट एवं स्वस्थ होकर वापस घर लौटे ऐसी व्यवस्था होगी. विधायक ने कहा कोरोना महामारी में उपखंड प्रशासन के साथ चिकित्सा विभाग की टीम ने बहुत सराहनीय कार्य किया उसके लिए पूरी टीम धन्यवाद की पात्र है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.