जोधपुर. सेना दिवस के मौके पर गर्ल्स एनसीसी कैडेट ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सेना की भूमिका से जुड़े नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी.
नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया गया, कि भारतीय सेना अपना फर्ज निभाते हुए देश के दुर्गम इलाकों में तैनात रहती है. सेना ड्यूटी के साथ-साथ सैनिक वेलफेयर से जुड़े कामों को अंजाम दे रही है. विपदाओं के समय हर भारतवासी के लिए सेना तैयार रहती है.
पढ़ें: पीपाड़: सिर्फ 20 सेकेंड की चूक... 2 लाख 70 हजार पार
तीसरी राजस्थान गर्ल्स एनसीसी बटालियन लीडर जया के निर्देशन में कैडेट्स ने बताया, कि किस तरह बोरवेल में बच्चा फंसने पर सेना को याद किया जाता है. बाढ़ आने पर सेना को बुलाया जाता है. 18000 फीट की ऊंचाई पर सेना के जवान अपनी रसद सामग्री भी आमजन के साथ शेयर करते हैं.
वहीं इसके साथ ही वो अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए दे देते हैं.गर्ल्स एनसीसी कैडेट आने वाले दिनों में भारतीय सेना में शामिल होने की तैयारी में लगी हुई हैं. उनका मानना है, कि सेना के बगैर कुछ नहीं है और हम इस छोटी सी प्रस्तुति से पूरी सेना को समझा नहीं सकते लेकिन सेना दिवस के मौके पर हमारा प्रयास है, कि आमजन को सेना के कार्यों से अवगत करवाया जाए.