ETV Bharat / state

जोधपुर : बेखौफ घूमते अपराधी आए दिन करते है गैंगवार, पुलिस भी पकड़ने में नाकाम - Gangsters in Jodhpur

जोधपुर जिले में बेखौफ घूमते अपराधी अब जोधपुर पुलिस के लिए बड़ा सरदर्द बनते जा रहे है. ये अपराधी इतने बेखौफ है कि आए दिन अपनी वारदातों के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल करते है. ये आरोपी सोशल मीडिया पर अपना 007 के नाम से गैंग भी चलाते हैं.

जोधपुर गैंगस्टर न्यूज, jodhpur ganagster news
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 4:58 AM IST

जोधपुर. जिले में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का डर खत्म सा होता दिख रहा है. आए दिन बेखौफ घूमते अपराधी ना केवल लोगों पर बिना वजह फायरिंग करते है बल्कि पुलिस पर भी फायरिंग करने से नही चूक रहे है. यही नहीं ये आरोपी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है . ये बदमाश अवैध हथियार के साथ खुलेआम फायरिंग करते है और अपनी मौजमस्ती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल करते है. सूत्रों की माने तो यह आरोपी ओसियां, लोहावट, भोजासर थाने इलाके में काफी सक्रिय है.

अवैध हथियार के साथ खुलेआम घूमते गैंगस्टर

बता दें कि यह सभी आरोपी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, लूट, हत्या इत्यादि कई अन्य मामलों में लिप्त है. इतना ही नहीं ये आरोपी सोशल मीडिया पर अपना 007 के नाम से गैंग भी चलाते हैं. जोधपुर से नागौर रोड पर नेतड़ा के पास टोल नाके पर कुछ दिनों पहले हुई फायरिंग की वारदात में भी इन्हीं आरोपियों का होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ेंः नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास

अगर बात करे इनके ताजा वारदातों कि तो आरोपियों ने भोजासर में एक गैंगवार किया. इस गैंगवार में शामिल गैंगस्टर श्याम पूनिया, श्रीराम मांजू, विक्की बाना, अशोक मुकाम ने सुनील डुंगरानी की गाड़ी तोड़कर उस पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

डीवाईएसपी जस्सा राम बोस ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है सभी आरोपीयों को नामजद कर लिया गया है और जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है .वहीं इनमें से कुछ आरोपी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड थाना पुलिस के हिस्ट्रीशीटर है और इन पर इनाम भी हैं. शेष बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः अलवरः महिलाओं और बेटियों ने जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

अगर देखा जाए तो यह आरोपी कितने बेखौफ है इसका अंदाजा तो इनके वायरल हो रहे वीडियो को देख कर ही लगाया जा सकता हैं. कही न कही इनके लगातार बढ़ते हौसले के सामने पुलिस भी पस्त नजर आ रही है. अब देखना ये है की ये अपराधी पुलिस के हत्थे कब चढ़ते हैं.

जोधपुर. जिले में इन दिनों अपराधियों में पुलिस का डर खत्म सा होता दिख रहा है. आए दिन बेखौफ घूमते अपराधी ना केवल लोगों पर बिना वजह फायरिंग करते है बल्कि पुलिस पर भी फायरिंग करने से नही चूक रहे है. यही नहीं ये आरोपी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते है . ये बदमाश अवैध हथियार के साथ खुलेआम फायरिंग करते है और अपनी मौजमस्ती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल करते है. सूत्रों की माने तो यह आरोपी ओसियां, लोहावट, भोजासर थाने इलाके में काफी सक्रिय है.

अवैध हथियार के साथ खुलेआम घूमते गैंगस्टर

बता दें कि यह सभी आरोपी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, लूट, हत्या इत्यादि कई अन्य मामलों में लिप्त है. इतना ही नहीं ये आरोपी सोशल मीडिया पर अपना 007 के नाम से गैंग भी चलाते हैं. जोधपुर से नागौर रोड पर नेतड़ा के पास टोल नाके पर कुछ दिनों पहले हुई फायरिंग की वारदात में भी इन्हीं आरोपियों का होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.

पढ़ेंः नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास

अगर बात करे इनके ताजा वारदातों कि तो आरोपियों ने भोजासर में एक गैंगवार किया. इस गैंगवार में शामिल गैंगस्टर श्याम पूनिया, श्रीराम मांजू, विक्की बाना, अशोक मुकाम ने सुनील डुंगरानी की गाड़ी तोड़कर उस पर जानलेवा हमला किया. इस हमले में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

डीवाईएसपी जस्सा राम बोस ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है सभी आरोपीयों को नामजद कर लिया गया है और जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है .वहीं इनमें से कुछ आरोपी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड थाना पुलिस के हिस्ट्रीशीटर है और इन पर इनाम भी हैं. शेष बदमाशों की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंः अलवरः महिलाओं और बेटियों ने जवानों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

अगर देखा जाए तो यह आरोपी कितने बेखौफ है इसका अंदाजा तो इनके वायरल हो रहे वीडियो को देख कर ही लगाया जा सकता हैं. कही न कही इनके लगातार बढ़ते हौसले के सामने पुलिस भी पस्त नजर आ रही है. अब देखना ये है की ये अपराधी पुलिस के हत्थे कब चढ़ते हैं.

Intro:जोधपुर
जोधपुर जिले में इन दिनों अपराधियो में पुलिस का डर तक नही रहा है। आए दिन बेख़ौफ़ अपराधी ना केवल लोगो पर फायरिंग के इलाके में दहशत फैला रहे हैं, बल्कि पुलिस पर भी फायरिंग करने से नही चूक रहे है। आरोपी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय है और वारदात को अंजाम देने और उससे पूर्व भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है। यही नही अवैध हथियार के साथ खुलेआम फायरिंग ओर मौजमस्ती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे है। सूत्रों की माने तो यह आरोपी ओसियां, लोहावट, भोजासर थाने इलाके में सक्रिय है। यह सभी आरोपी अवैध मादक पदार्थो की तस्करी, लूट, हत्या इत्यादि कई मामलों में लिप्त है। यह आरोपी सोशल मीडिया पर भी 007 के नाम से गैंग चलाते हैं। जोधपुर से नागौर रोड पर ने नेतड़ा के पास टोल नाके पर कुछ दिनों पहले हुई फायरिंग की वारदात में भी इन्हीं आरोपियों का होना बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है।Body:ताजा वारदात आरोपियों ने भोजासर में की। जहा एक बार फिर हुई गैंगवार में हार्डकोर गेंगस्टर  श्याम पूनिया श्रीराम माँजू  विकी बाना अशोक मुकाम  ने भोजासर में  सुनील डुंगरानी की गाड़ी तोड़कर उस पर जानलेवा हमला किया। हमला मारपीट में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया।  इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची ओर पुलिस ने आरोपियों के तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। डीवाईएसपी जस्सा राम बोस ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहा है सभी आरोपी को नामजद कर लिया गया है और जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है । इनमें से कुछ आरोपी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के करवड थाना पुलिस के हिस्ट्रीशीटर है जो की इनामी अपराधी है। उनकी भी तलाश की जा रही है । देखा जाए तो यह आरोपी कितने बेखोफ है इसका अंदाजा इनके वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते हैं। लगातार इनके बढ़ते हौसले के सामने पुलिस भी परस्त है। ऐसे में पिछले कुछ समय से यह आरोपी लगातार वारदाते कर रहे है। लेकिन अब देखना होगा पुलिस इन आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है।Conclusion:बाईट जस्साराम बोस डीवाईएसपी जोधपुर ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.