जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाए गए जश्न पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है (Shekhawat targets Gehlot Government)) कि भूंगरा में चिता की आग ठंडी नहीं हुई है. सरकार जश्न मना रही है. शेखावत ने कहा कि जश्न के दौरान अल्बर्ट हॉल पर जिस तरह के डांस हो रहे हैं, उससे राजस्थान शर्मसार हो रहा है.
उन्होंने कहा कि काला बाजारी से अर्जित धन से यह जश्न मनाया जा रहा है. सरकार को पांचवें साल में मातम मनाने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. क्योंकि प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझे एक और उपाधी से नवाजा है. उन्होंने मुझे धोखेबाज कहा है. जबकि सरकार ने प्रदेश के युवाओं के साथ रोजगार देने के नाम पर, किसानों को कर्जमाफी के नाम पर, अमाजन को सुरक्षा के नाम पर धोखा दिया है.
शेखावत ने यह भी कहा कि ईआरसीपी के नाम पर भी सरकार 13 जिलों के लोगों के साथ धोखा कर रही है. हम इस नदियां जोड़ने की राष्ट्रीय परियोजना में शामिल करना चाहते हैं. जिसमें 90 प्रतिशत केंद्र खर्च करता है, लेकिन सरकार लोगों के प्यासे के कंठों के साथ मजाक कर रही है. इसके बावजूद मुझे धोखेबाज बता रहे हैं. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि सरकार चार साल का जश्न किन उपलब्धियों के नाम पर मना रही है. क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल की उपल्बिधयों में महिलाओं के साथ ब्लात्कार के मामलों में बढ़ोतरी, 27 हजार हत्याएं, बढ़ता भ्रष्टाचार सहित अन्य मुददे हैं.