ETV Bharat / state

राजनीतिक द्वेष का कीर्तिमान स्थापित कर रही गहलोत सरकारः गजेंद्र सिंह शेखावत - गहलोत सरकार

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला है. शेखावत ने कहा मैं जानना चाहता हूं कि आखिर यूपी सरकार को लाखों रुपए का बिल भेजने की मंशा क्या थी. शेखावत ने कहा, कांग्रेस की संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदार राजनीति का आकलन आज पूरा देश कर रहा है.

Gajendra Singh, gajendra-singh
गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर हमला बोला
author img

By

Published : May 23, 2020, 8:31 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. शेखावत ने कहा है कि राजनीतिक द्वेष का एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोटा से विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार से 36 लाख का बसों का किराया और 16 लाख रुपए के डीजल के खर्चे की मांग की है. जबकि हरियाणा सरकार ने ऐसी ही मदद करने के बाद कोई भी राशि लेने से इंकार कर दिया.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सवाल करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल पूछा है कि गहलोत बताएं कि आखिर उनकी मंशा थी? उन्होंने कहा, क्या यह प्रियंका गांधी वाड्रा की 1 हजार बसों वाली फर्जी सूची पर हुई किरकिरी का बदला था?

ये पढ़ें: चूरू के रतनगढ़ में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस कभी ट्रेन के टिकट के खर्चे के माध्यम से तो कभी बस के किराए के माध्यम से देश पर आपदा के समय में भी अनैतिक ढ़ग से राजनीति कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय में भी कांग्रेस प्रवासी मजदूरों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संवेदनहीन और गैर ज़िम्मेदार राजनीति का आकलन आज पूरा देश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अलवरः ईट भट्टे के मुनीम ने मजदूरों से की मारपीट

मेरा समूचा अस्तित्व इस धरती का ऋणी : शेखावत
जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी 2.0 सरकार का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर जोधपुरवासियों को बधाई दी है. अपने संदेश में शेखावत ने कहा कि जोधपुर मेरी कर्मभूमि है. मेरा समूचा अस्तित्व इस धरती का ऋणी है और मेरा सर्वस्व सदैव इस मिट्टी की सेवा में समर्पित रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूं, जोधपुरवासियों के प्रेम और विश्वास का परिणाम है. अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे चुनकर दिल्ली भेजने के लिए आप सब का हृदय से आभार ज्ञापित करता हूं. उन्होंने लिखा–

ये मिट्टी पहचान है मेरी, ये धरती अभिमान है मेरी।
मिट्टी की सेवा के खातिर, हाज़िर अब तो जान है मेरी।।

विश्नोई की मौत की जांच कराए सरकार:
चूरू जिले के राजगढ़-सादुलपुर पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए शेखावत ने कहा कि उनके जैसे कर्मठ, ईमानदार और सक्षम अधिकारी का न होना राजस्थान पुलिस के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई उनकी मृत्यु के संबंध में राजस्थान सरकार से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा सरकार की प्रशंसा करते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर हमला बोला है. शेखावत ने कहा है कि राजनीतिक द्वेष का एक और कीर्तिमान स्थापित करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने कोटा से विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश भेजने के लिए, उत्तर प्रदेश सरकार से 36 लाख का बसों का किराया और 16 लाख रुपए के डीजल के खर्चे की मांग की है. जबकि हरियाणा सरकार ने ऐसी ही मदद करने के बाद कोई भी राशि लेने से इंकार कर दिया.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सवाल करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत से सवाल पूछा है कि गहलोत बताएं कि आखिर उनकी मंशा थी? उन्होंने कहा, क्या यह प्रियंका गांधी वाड्रा की 1 हजार बसों वाली फर्जी सूची पर हुई किरकिरी का बदला था?

ये पढ़ें: चूरू के रतनगढ़ में विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म

शेखावत ने कहा कि कांग्रेस कभी ट्रेन के टिकट के खर्चे के माध्यम से तो कभी बस के किराए के माध्यम से देश पर आपदा के समय में भी अनैतिक ढ़ग से राजनीति कर रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के समय में भी कांग्रेस प्रवासी मजदूरों को गुमराह करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की संवेदनहीन और गैर ज़िम्मेदार राजनीति का आकलन आज पूरा देश कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अलवरः ईट भट्टे के मुनीम ने मजदूरों से की मारपीट

मेरा समूचा अस्तित्व इस धरती का ऋणी : शेखावत
जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मोदी 2.0 सरकार का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर जोधपुरवासियों को बधाई दी है. अपने संदेश में शेखावत ने कहा कि जोधपुर मेरी कर्मभूमि है. मेरा समूचा अस्तित्व इस धरती का ऋणी है और मेरा सर्वस्व सदैव इस मिट्टी की सेवा में समर्पित रहेगा. उन्होंने कहा कि मैं आज जो भी हूं, जोधपुरवासियों के प्रेम और विश्वास का परिणाम है. अपने प्रतिनिधि के रूप में मुझे चुनकर दिल्ली भेजने के लिए आप सब का हृदय से आभार ज्ञापित करता हूं. उन्होंने लिखा–

ये मिट्टी पहचान है मेरी, ये धरती अभिमान है मेरी।
मिट्टी की सेवा के खातिर, हाज़िर अब तो जान है मेरी।।

विश्नोई की मौत की जांच कराए सरकार:
चूरू जिले के राजगढ़-सादुलपुर पुलिस निरीक्षक विष्णुदत्त विश्नोई के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए शेखावत ने कहा कि उनके जैसे कर्मठ, ईमानदार और सक्षम अधिकारी का न होना राजस्थान पुलिस के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई उनकी मृत्यु के संबंध में राजस्थान सरकार से जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.