ETV Bharat / state

Gaj Singh Birthday: साल में दो बार मनाया जाता है गज सिंह का जन्मदिन, जानें क्यों? - Gaj Singh 75th Birthday today

जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह का आज 75वां (Cake cut at Umaid Bhawan Palace) जन्मदिन है. वहीं, उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए 75 किलो वजनी खास केक तैयार किया गया है, जिसे वो काटेंगे.

Jodhpur former king Gaj Singh Birthday
Jodhpur former king Gaj Singh Birthday
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 2:19 PM IST

केक निर्माता संदीप अरोड़ा

जोधपुर. गज सिंह का आज 75वां जन्मदिन है. जिसे मनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और शहर के लोग उमेद भवन जाकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही दोपहर बाद उमेद भवन की बारहदरी स्थित गार्डन में गजसिंह केक काटेंगे. इस दौरान राज परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे. इन सबके बीच खास बात यह है कि गजसिंह का जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता है. गजसिंह का जन्म भारतीय कैलेंडर व तिथि के मुताबिक पौष सुदी द्वितीया को हुआ था. यह तिथि गत वर्ष 25 दिसंबर को थी. इस दिन उमेद भवन के दरबार हाल में उनका राजसी परंपरा के अनुरूप जन्मदिन मनाया गया था. जिसमें कई पूर्व राज्य घरानों के सदस्य भी शामिल हुए थे.

400 किलो दूध से बना खास केक: 75वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए विशेष तौर पर 75 किलो का पेड़ा केक बनवाया गया है. जिसे वो काटेंगे. यह शहर के प्रसिद्ध पेड़ा निर्माता मिश्रीलाल होटल में तैयार हुआ है. इसे बनाने में करीब 400 किलो दूध का इस्तेमाल हुआ है. निर्माता संदीप अरोड़ा ने बताया कि इसे बनाने में दस घंटे का समय लगा. यह पेड़ा राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के प्रेम भंडारी ने बनवाया है. जिसे पूर्व नरेश गजसिंह काटेंगे. साथ ही केक पर शुभकामना संदेश लिखने के लिए ड्राई फ्रूट्स का उपयोग किया गया है. वहीं, केसर स्पेन से भेजी गई थी.

इसे भी पढ़ें - Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति पर इसलिए खाई जाती है खिचड़ी, जानिए धार्मिक मान्यताएं और परंपरा

चार साल की उम्र में मिली थी जिम्मेदारी: गजसिंह का जन्म 13 जनवरी, 1948 को हुआ था. उस समय जोधपुर रियासत के राजा उनके पिता महाराजा हनवंत सिंह थे. आजादी के बाद पहले चुनाव के दौरान हनवंत सिंह चुनाव लड़ रहे थे. वे खुद पायलट थे. 26 जनवरी, 1952 को उनका जहाज सुमेरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी. उस दौरान गजसिंह सिर्फ चार वर्ष के थे. राजसी परंपरा के अनुसार उनको सिहासन पर बैठाया गया था.

केक निर्माता संदीप अरोड़ा

जोधपुर. गज सिंह का आज 75वां जन्मदिन है. जिसे मनाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और शहर के लोग उमेद भवन जाकर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. साथ ही दोपहर बाद उमेद भवन की बारहदरी स्थित गार्डन में गजसिंह केक काटेंगे. इस दौरान राज परिवार के सदस्यों के अलावा शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे. इन सबके बीच खास बात यह है कि गजसिंह का जन्मदिन साल में दो बार मनाया जाता है. गजसिंह का जन्म भारतीय कैलेंडर व तिथि के मुताबिक पौष सुदी द्वितीया को हुआ था. यह तिथि गत वर्ष 25 दिसंबर को थी. इस दिन उमेद भवन के दरबार हाल में उनका राजसी परंपरा के अनुरूप जन्मदिन मनाया गया था. जिसमें कई पूर्व राज्य घरानों के सदस्य भी शामिल हुए थे.

400 किलो दूध से बना खास केक: 75वें जन्मदिन को खास बनाने के लिए विशेष तौर पर 75 किलो का पेड़ा केक बनवाया गया है. जिसे वो काटेंगे. यह शहर के प्रसिद्ध पेड़ा निर्माता मिश्रीलाल होटल में तैयार हुआ है. इसे बनाने में करीब 400 किलो दूध का इस्तेमाल हुआ है. निर्माता संदीप अरोड़ा ने बताया कि इसे बनाने में दस घंटे का समय लगा. यह पेड़ा राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के प्रेम भंडारी ने बनवाया है. जिसे पूर्व नरेश गजसिंह काटेंगे. साथ ही केक पर शुभकामना संदेश लिखने के लिए ड्राई फ्रूट्स का उपयोग किया गया है. वहीं, केसर स्पेन से भेजी गई थी.

इसे भी पढ़ें - Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति पर इसलिए खाई जाती है खिचड़ी, जानिए धार्मिक मान्यताएं और परंपरा

चार साल की उम्र में मिली थी जिम्मेदारी: गजसिंह का जन्म 13 जनवरी, 1948 को हुआ था. उस समय जोधपुर रियासत के राजा उनके पिता महाराजा हनवंत सिंह थे. आजादी के बाद पहले चुनाव के दौरान हनवंत सिंह चुनाव लड़ रहे थे. वे खुद पायलट थे. 26 जनवरी, 1952 को उनका जहाज सुमेरपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी. उस दौरान गजसिंह सिर्फ चार वर्ष के थे. राजसी परंपरा के अनुसार उनको सिहासन पर बैठाया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.