जोधपुर. जी 20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए 20 देशों के अलावा 9 अन्य आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि सहित कुल 80 डेलीगेट्स जोधपुर आएंगे. इसे लेकर श्रम मंत्रालय की टीम मंगलवार को जोधपुर पहुंची है. टीम जी 20 सम्मेलन को कॉर्डिनेट करेगी. संयुक्त सचिव श्रम मंत्रालय रूपेश कुमार ने बताया कि यह बैठक एंप्लॉयमेंट विषय पर होगी. कुल 80 डेलीगेट्स जोधपुर आएंगे, जो सम्मेलन में 2 से 4 फरवरी तक विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.
श्रम मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा ने बताया कि जोधपुर में होने वाले इस सम्मेलन में तीन विषयगत क्षेत्रों पर चर्चा होगी. इनमें ग्लोबल स्किल गैप, गिग और प्लैटफार्म की अर्थव्यवस्था, सोशल सिक्योरिटी के लिए आर्थिक व्यवस्था शामिल है. इस दौरान स्किल्ड वर्कर की मांग के आंकलन के लिए एक अंतर्राष्ट्रीय स्किल गैप मैपिंग पोर्टल को लेकर रूप रेखा बनाई जाएगी. इसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र कुमार यादव और जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल होंगे.
-
1st Employment Working Group Meeting under #G20India to be held in the Blue City, Jodhpur from February 02-04, 2023.
— G20 India (@g20org) January 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Press Release ➡️ https://t.co/CYP5UI2AdL @LabourMinistry pic.twitter.com/Af8tlHLkPj
">1st Employment Working Group Meeting under #G20India to be held in the Blue City, Jodhpur from February 02-04, 2023.
— G20 India (@g20org) January 30, 2023
Press Release ➡️ https://t.co/CYP5UI2AdL @LabourMinistry pic.twitter.com/Af8tlHLkPj1st Employment Working Group Meeting under #G20India to be held in the Blue City, Jodhpur from February 02-04, 2023.
— G20 India (@g20org) January 30, 2023
Press Release ➡️ https://t.co/CYP5UI2AdL @LabourMinistry pic.twitter.com/Af8tlHLkPj
पढ़ें. G20 Summit in Jodhpur : चकाचक की जा रहीं सड़कें, शहर को लगाए चार-चांद
राजस्थान परंपरा में होगा स्वागत : जोधपुर आने वाले मेहमानों का स्वागत राजस्थानी परंपरा अनुसार किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने पूरे इंतजाम किए हैं. एयरपोर्ट पर शहनाई, नौबत और नगाड़े बजाने वाले कलाकारों को बैठाया गया है. मंगलवार को जब दिल्ली से अधिकारियों की टीम आई, तब भी यही नजर देखा गया. इसके अलावा एयरपोर्ट पर देश के स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां भी लगाई गईं हैं. पूरा जिला प्रशासन आवभगत की तैयारियों में लगा है.
यह देश हैं G20 के सदस्य : इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया और यूरोपीय संघ.