जोधपुर. भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति के बाद भी पार्टी में असहमति नजर आ रही है. पूर्व मंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण डूडी ने भोपालगढ़ में संगठन की बैठक में सक्षम नेतृत्व का अभाव होने की बात कही थी. इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो आने के बाद राजनीतिक हलचल फिर तेज हो गई है.
बिन दुल्हे की बारात में चलने को कहा : हाल ही में भाजपा की ओर से सशक्तिकरण कार्यशाला भोपालगढ़ की देवरी धाम में आयोजित हुई. इसमें पूर्व राज्यसभा सांसद का कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री डूडी कहते नजर आ रहे हैं कि हमें बारात में चलने का कह दिया है, लेकिन हमारा कोई बींद यानी कोई दूल्हा नहीं है. हम किसके पीछे चलेंगे? वसुंधरा समर्थक डूडी राजे की जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
राजे की जमकर की तारीफ : लोगों को संबोधित करते हुए डूडी आगे कहते हैं कि जब वसुंधरा राजे 2003 में आई थीं तो उन्होंने पूरे राजस्थान को कदमों से नापा था, तब जाकर सरकार बनी थी. उनके दोनों कार्यकाल में विकास के खूब काम हुए. अगर नेतृत्व सक्षम होगा तो सरकार बनेगी. राजे के पूर्व कार्यकाल की तारीफ करते हुए डूडी ने कहा कि उनके कार्यकाल के कामों की लिस्ट निकाल कर देख लें. पिछली कांग्रेस सरकार व भाजपा सरकार के कार्यकाल की तुलना करके भी देख लें. ऐसा इसलिए है क्योंकि जब नेतृत्व सक्षम होगा तभी सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि आज देश का नेतृत्व देख लीजिए. पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा की सीटें आती हैं. पूरे देश में मोदी का करिश्मा है. 2014 में केंद्र में कोई मुद्दा ही नहीं था, सिर्फ उनका करिश्मा व सक्षम नेतृत्व ही था. कार्यशाला में देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, पूर्व विधायक कमसा मेघवाल, देहात जिला महामंत्री धनराज सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी भी मौजूद रहे.