भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. भोपालगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 भोपालगढ़ चिकित्सा ब्लॉक से और 4 कोसाना गांव से पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना के मामले 61 हो चुके हैं. वहीं क्षेत्र में पिछले दिनों आए कोरोना के मरीज अब रिकवर हो चुके हैं.
जिसके बाद अब 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का भोपालगढ़ के डॉक्टरों के निर्देशन में इलाज चल रहा है. कोरोन पॉजिटिव को देखते हुए मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में चिकित्सा विभाग की टीम पॉजिटिव मरीज के गांव में सम्पूर्ण व्यवस्था करने में जुट गई है. इस दौरान व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच व सैंपल लेने के लिए टीम बनाई गई हैं.
वहीं गांव में उप जिला कलेक्टर की ओर से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री जानकर उनका चिकित्सा विभाग की ओर से जांच सैंपल लेने शुरू कर दिए गए हैं.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि भोपालगढ़ चिकित्सा विभाग ब्लॉक क्षेत्र में सभी गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज आने के बाद अभी तक 7400 ग्रामीणों की जांच सैंपल लिए जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक क्षेत्र की चिकित्सा विभाग की टीमें लगातार सक्रिय कार्य कर रही हैं.
पढ़ें: Corona effect : अलवर में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे बाजार
ऐसा ही मामला करौली जिले में भी देखने को मिल रहा है. जहां आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को भी जिले में एक साथ 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. इसके चलते जिले में बढ़ते कोरोना ग्राफ के चलते लोगों में भय बना हुआ है. हर रोज कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन के सामने भी एक चुनौती बनता जा रहा है.