ETV Bharat / state

जोधपुरः शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां, नायब तहसीलदार ने किया मौका मुआयना - rajasthan news

भोपालगढ़ कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब पिछले 5 दिन से मछलियां मर रही है. जिसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार ने तालाब का मौका मुआयना किया.

Fish dying in pond of Bhopalgarh, bhopalgarh news, भोपालगढ़ शिम्भेश्वर तालाब, तालाब में मर रही मछलियां
शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:46 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में पिछले 5 दिनों से लगातार हजारों की संख्या में मछलियों के मर रही है. जिससे तालाब का पानी गंदा हो कर बदबू मारने लगा है. जिसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने मौका मुआयना किया. साथ ही मछली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्दी मछलियों को बचाने के लिए अपनी प्रशासनिक स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी है.

शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां

गौरतलब है कि कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में लाखो की तादाद में मछलियां है. इन मछलियों का जीवन बचाने के लिए भोपालगढ़ वासी हर संभव मदद करते हैं.लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिम्भेश्वर तालाब के किनारे 2 हजार से ज्यादा मछली मृत पाई गई.

ये पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में सीरवी समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

दाता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सिंबूभाई ने बताया कि कुछ गांव वासियों ने घर में पांच सात दिन से पड़ा बासी खाना, रोटियां, शादी विवाह वाले बासी मिठाई आदि मछलियों को डाल कर चले जाते हैं. जिसे खाकर मछलियां मर रही है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में पिछले 5 दिनों से लगातार हजारों की संख्या में मछलियों के मर रही है. जिससे तालाब का पानी गंदा हो कर बदबू मारने लगा है. जिसके बाद सोमवार को नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने मौका मुआयना किया. साथ ही मछली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्दी मछलियों को बचाने के लिए अपनी प्रशासनिक स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी है.

शिम्भेश्वर तालाब में मर रहीं मछलियां

गौरतलब है कि कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में लाखो की तादाद में मछलियां है. इन मछलियों का जीवन बचाने के लिए भोपालगढ़ वासी हर संभव मदद करते हैं.लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिम्भेश्वर तालाब के किनारे 2 हजार से ज्यादा मछली मृत पाई गई.

ये पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में सीरवी समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

दाता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सिंबूभाई ने बताया कि कुछ गांव वासियों ने घर में पांच सात दिन से पड़ा बासी खाना, रोटियां, शादी विवाह वाले बासी मिठाई आदि मछलियों को डाल कर चले जाते हैं. जिसे खाकर मछलियां मर रही है.

Intro:भोपालगढ़ में मछलियां मर रही,हो सकती बीमारीBody:भोपालगढ़ के शिम्भेस्वर तालाब में मछलियां मर रही,5 दिनों में 2 हजार से ज्यादा मर गई,सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने मौका देखा,मछली विभाग के डॉक्टरों से हुई चर्चाConclusion:SPECIAL-- भोपालगढ़ के तालाब में हजारों की संख्या में मर रही मछलियां

तालाब में पानी दे रहा बदबू, हो सकती महामारी, समय रहते बचाव जरूरी

भोपालगढ़।
कस्बे के हृदय स्थल शिम्भेस्वर तालाब में पिछले 5 दिनों से लगातार हजारों की संख्या में मछलियों के मरने का सिलसिला अभी तक नहीं थमा है। मछलियों के मरने के साथ ही तालाब में पानी भी गंदा हो कर बदबू मारने लगा है।समय रहते यदि मछलियों को बचाया नहीं जा सकता तो गांव में महामारी फैलने की भी संभावना हो सकती है। सोमवार को उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल को ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने अवगत करवाया तो प्रशासनिक अमला हरकत में आया। नायब तहसीलदार हरेंद्र मूड ने मौका मुआयना कर मछली विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर जल्दी मछलियों को बचाने के लिए अपनी प्रशासनिक स्तर पर कोशिशें शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कस्बे के शिम्भेश्वर तालाब में लाखो की तादाद में मछलियां है। इन मछलियों का जीवन बचाने के लिए भोपालगढ़ वासी हर संभव मदद करते हैं और भीषण गर्मी में शिम्भेस्वर तालाब खाली होने पर मछलियां का जीवन बचाने के लिए समाजसेवियों ने सिंभेश्वर तालाब में पानी का टैंकर 7 माह डलवा कर ,मंदिर परिसर में टुबेल खुदवा कर इन मछलियों का जीवनदान दिया था ।लेकिन पिछले कुछ दिनों से शिम्भेश्वर तालाब के किनारे 2 हजार से ज्यादा मछली मृत पाई गई। दाता नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सिंबू भाई ने बताया कि कुछ गांव वासियों द्वारा घर में पांच सात दिन से पड़ा भासी खाना,रोटियां, शादी विवाह वाले भासी मिठाई आदि मछलियों को डाल कर चले जाते हैं ।जिससे वह रोटी व मिठाई जहर में बदल जाती है और जिसे खाते ही मछलियां मर जाती है। ग्रामीण वासियों से निवेदन किया है कि मछलियों को ताजा एवं बिस्कुट, चना आदि मच्छलीयो का खाना ही डालें । अगर ऐसे ही मछलियां मृत पाई गई तो उसकी बदबू से गांव में बीमारी फैलने का भी डर है।

बाईट-- शिंभूभाई प्रजापत,सामाजिक कार्यकर्ता
बाईट-- राजेश जाखड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, भोपालगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.