भोपालगढ़ (जोधपुर). कोसाणा गांव में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से पूरे गांव में सर्वे करवाया गया है. मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी की अगुवाई में 35 चिकित्सा के कर्मचारियों ने घर-घर कोसाणा गांव में सर्वे किया है. वहीं कोसाणा गांव में कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 55 लोगों को होम आइसोलेट किया गया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में लॉकडाउन 3.0 के लिए गाइडलाइन जारी, विस्तार से पढ़ें- कहां सख्ती और कहां राहत
पॉजिटिव आए युवक के परिवार के 24 सदस्यों को जोधपुर कुड़ी भगतासनी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. वहीं 10 अन्य सदस्यों को होम आइसोलेट करते हुए प्रशासन द्वारा पाबंद किया गया. भोपालगढ़ मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि खांगटा में 28, बुचकला में 15, सिंधीपुरा और साथिन में 1-1 को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही सभी के घरों के बाहर मेडिकल टीम द्वारा नोटिस चिपकाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में सरकार लाई महामारी अध्यादेश, प्रावधान तोड़ने पर दो साल की सजा का प्रावधान
बताया जा रहा है कोसाणा गांव का युवक सिंधीपुरा मदरसे में रुका हुआ था. इसके बाद यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं कोसाणा गांव में कोरोना वायरस का पहला मरीज पॉजिटिव मिलने पर चिकित्सा विभाग द्वारा कोसाणा गांव के सभी घरों में सर्वे करते हुए लोगों से उनकी खांसी, जुकाम और अन्य बीमारियों को लेकर जानकारी ली गई. वहीं गांव की गलियां और सड़कें सूनी दिखाई दे रही है. कोई भी दुकान नहीं खुली दिखाई दे रही है. लोगों में भय इस कदर है कि खेतों में भी जाने से कतराने लगे हैं.
वहीं कोसाणा गांव भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की सीमा के बेहद नजदीक का गांव है, जिसके चलते भोपालगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस का प्रवेश रोकने के लिए स्थानीय उपखण्ड प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करना शुरु कर दिया है. साथ ही भोपालगढ़ क्षेत्र में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों खासकर खारिया खंगार रेलवे फाटक स्थित चेकपोस्ट पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.