ETV Bharat / state

जोधपुर में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण

author img

By

Published : Jul 11, 2023, 12:43 PM IST

जोधपुर में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में आग लगने की खबर सामने आई है. हालांकि आग लगने के समय ऑफिस बंद थी इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई है.

जोधपुर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग
जोधपुर में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में लगी आग

जोधपुर. सनसिटी जोधपुर में मंगलवार सुबह आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई. जब चौपासनी रोड पर बॉम्बे मोटर के पास KP TOWER को भयंकर आग की लपटों ने चपेट में ले लिया. इस हादसे में इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई. गौरतलब है कि इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक निजी बैंक का भी कार्यालय है. आग लगने की इस घटना के बाद अलसुबह से ही दमकलों की मदद से लपटों पर नियंत्रण पाने की कोशिश की गई. हाईराइज फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पानी छिड़कने का काम करीब 4 घंटे तक जारी रहा.

दफ्तर बंद होने से टला हादसा : जोधपुर के KP टावर में ज्यादातर ऑफिस इसका संचालन होता है, लेकिन सुबह का वक्त होने के कारण वह ज्यादातर ऑफिस बंद थे. आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अपने सुपरविजन में करवाया. ऐहतियातन आखलिया चौराहे से बॉम्बे मोटर का रास्ता बंद कर दिया गया. एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजना के मुताबिक यह आग सुबह करीब 5:00 बजे लगी थी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टावर में लगी आग पर दोपहर तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया. फिलहाल इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है.

साथ ही कहा कि बिल्डिंग काफी उंची होने की वजह से दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि ऑफिस बंद थे इसलिए आग से कोई जन हानि नहीं हुई है. हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. अग्निशमन की टीम की आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें Sri Ganganagar Road Accident : लोक परिवहन बस और बाइक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

जोधपुर. सनसिटी जोधपुर में मंगलवार सुबह आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई. जब चौपासनी रोड पर बॉम्बे मोटर के पास KP TOWER को भयंकर आग की लपटों ने चपेट में ले लिया. इस हादसे में इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई. गौरतलब है कि इसी बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक निजी बैंक का भी कार्यालय है. आग लगने की इस घटना के बाद अलसुबह से ही दमकलों की मदद से लपटों पर नियंत्रण पाने की कोशिश की गई. हाईराइज फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पानी छिड़कने का काम करीब 4 घंटे तक जारी रहा.

दफ्तर बंद होने से टला हादसा : जोधपुर के KP टावर में ज्यादातर ऑफिस इसका संचालन होता है, लेकिन सुबह का वक्त होने के कारण वह ज्यादातर ऑफिस बंद थे. आग लगने की घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को अपने सुपरविजन में करवाया. ऐहतियातन आखलिया चौराहे से बॉम्बे मोटर का रास्ता बंद कर दिया गया. एसीपी प्रतापनगर अशोक आंजना के मुताबिक यह आग सुबह करीब 5:00 बजे लगी थी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. टावर में लगी आग पर दोपहर तक पूरी तरह से काबू पा लिया गया. फिलहाल इस अग्निकांड में हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है.

साथ ही कहा कि बिल्डिंग काफी उंची होने की वजह से दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि ऑफिस बंद थे इसलिए आग से कोई जन हानि नहीं हुई है. हालांकि पुलिस की जांच पड़ताल जारी है. अग्निशमन की टीम की आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

पढ़ें Sri Ganganagar Road Accident : लोक परिवहन बस और बाइक के बीच टक्कर, दो लोगों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.