ETV Bharat / state

कोरोना वायरस के चलते जोधपुर में सादगी से मना जन्माष्टमी का पर्व

जोधपुर में बुधवार सुबह से ही जन्माष्टमी की धूम दिखाई दे रही है. कोरोना वायरस के कारण इस बार जन्माष्टमी की रौनक फीकी हुई है. कई धार्मिक कार्यों पर भी गाइडलाइन के चलते रोक लगी हुई है. इसी के चलते झंवर रोड वैशाली एंक्लेव स्थित राधा कृष्णा मंदिर में नीलकंठ फाउंडेशन की ओर से इस बार जन्माष्टमी का पर्व सादगी से मनाया गया.

Janmashtami festival Jodhpur news, जन्माष्टमी पर्व जोधपुर न्यूज
सादगी से मना जोधपुर में जन्माष्टमी का पर्व
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 9:58 PM IST

जोधपुर. जिले में जन्माष्टमी हर साल बड़े ही हर्षोल्लास और आनंद के साथ मनाई जाती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ना तो मटकी फोड़ के कार्यक्रम हुए और ना ही शोभायात्रा निकाली गई. हर साल जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठन की ओर से कई तरह के आयोजन होते हैं, जो 2 से लेकर 5 दिनों तक चलते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते सीधा असर लोगों की धार्मिक भावनाओं पर भी हुआ है.

पढ़ें- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लखनऊ के इस्कॉन मंदिर से LIVE

झंवर रोड वैशाली एंक्लेव स्थित राधा कृष्णा मंदिर में नीलकंठ फाउंडेशन की ओर से जन्माष्टमी का पर्व सादगी से मनाया गया. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं ने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया. वहीं देर शाम तक भजनों के साथ भगवान को झूला झुलाया गया. साथ ही मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया है.

पढ़ें- छोटी काशी में जन्माष्टमी की धूम, बच्चों ने लड्डू गोपाल का रूप धर मटकी फोड़ी, खाया माखन

भाजपा जिला महिला मोर्चा इंदिरा राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार जन्माष्टमी का पर्व सादगी से मनाया गया. बता दें कि कोरोना के चलते मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की आवाजाही नहीं है. मंदिरों में महंत सेवक और पुजारियों के सानिध्य में श्री कृष्ण का जन्म संपन्न होगा. वहीं, कृष्णा जन्म उत्सव पर हर वर्ष आयोजित होने वाली हांडी फोड़ प्रतियोगिता और विभिन्न कार्यक्रम कोरोना के चलते रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही 2 दिनों से अधिक होने वाले आयोजनों को भी निरस्त किया गया है.

जोधपुर. जिले में जन्माष्टमी हर साल बड़े ही हर्षोल्लास और आनंद के साथ मनाई जाती है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते ना तो मटकी फोड़ के कार्यक्रम हुए और ना ही शोभायात्रा निकाली गई. हर साल जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर में विभिन्न धार्मिक संस्थाओं और सामाजिक संगठन की ओर से कई तरह के आयोजन होते हैं, जो 2 से लेकर 5 दिनों तक चलते हैं. लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते सीधा असर लोगों की धार्मिक भावनाओं पर भी हुआ है.

पढ़ें- जन्माष्टमी के पावन अवसर पर लखनऊ के इस्कॉन मंदिर से LIVE

झंवर रोड वैशाली एंक्लेव स्थित राधा कृष्णा मंदिर में नीलकंठ फाउंडेशन की ओर से जन्माष्टमी का पर्व सादगी से मनाया गया. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाओं ने भगवान कृष्ण का रूप धारण किया. वहीं देर शाम तक भजनों के साथ भगवान को झूला झुलाया गया. साथ ही मंदिर परिसर को फूल मालाओं से सजाया गया है.

पढ़ें- छोटी काशी में जन्माष्टमी की धूम, बच्चों ने लड्डू गोपाल का रूप धर मटकी फोड़ी, खाया माखन

भाजपा जिला महिला मोर्चा इंदिरा राजपुरोहित ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार जन्माष्टमी का पर्व सादगी से मनाया गया. बता दें कि कोरोना के चलते मंदिरों में दर्शनों के लिए भक्तों की आवाजाही नहीं है. मंदिरों में महंत सेवक और पुजारियों के सानिध्य में श्री कृष्ण का जन्म संपन्न होगा. वहीं, कृष्णा जन्म उत्सव पर हर वर्ष आयोजित होने वाली हांडी फोड़ प्रतियोगिता और विभिन्न कार्यक्रम कोरोना के चलते रद्द कर दिए गए हैं. साथ ही 2 दिनों से अधिक होने वाले आयोजनों को भी निरस्त किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.