ETV Bharat / state

जोधपुरः बारिश से अन्नदाता की फसलें खराब, बीमा कंपनी की फोन लाइन जाम होने से किसान परेशान

जोधपुर के भोपालगढ़ में अचानक हुए तेज बारिश और ओलावृष्टि से मौसम पूर्ण रूप से खराब है. पहले जीरा और इसबगोल की फसल खराब हो गई थी, अब बुधवार को तेज हवा चलने से गेहूं की फसल भी धराशाई हो जाएगी. ऐसे में फसल खराबे की सूचना देने के लिए किसानों ने बीमा कंपनी को फोन करने की कोशिश की तो लगातार कॉल नहीं लगने की समस्या सामने आई है. ऐसे में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे हैं.

jodhpur news , rajastahn news, भोपालगढ़ कृषि विभाग, जोधपुर में ओलावृष्टि, भोपालगढ़ में बीमा कंपनी
किसान है परेशान
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 9:49 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड में 5 और 6 मार्च को तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हुई थी. वहीं दूसरी ओर मंगलवार शाम को हुई एक बार फिर से बारिश से खेतों में चारों तरफ फसलों का खराबा नजर आ रहा है. किसान होली तक फसल समेटने में जुटे थे लेकिन एकाएक बदले मौसम ने उनकी बगोल की फसलों को चौपट कर दिया. रही सही कसर मुआवजे के लिए बीमा कंपनी का फोन भी नहीं लगने से पूरी हो रही है.

बीमा कंपनी की फोन लाइन जाम होने से किसान परेशान

फसल खराबे की सूचना 72 घंटे के अंदर अंदर बीमा कंपनी को देनी थी लेकिन कंपनी का फोन नहीं लग रहा. बीमा कंपनी को फोन लगाने के लिए 1 सप्ताह से ही इसे लेकर किसान परेशान हो रहे है. ऐसे में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे है. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दोहरे नियम अपनाए जाने के कारण भी किसान परेशान हैं.

पढ़ेंः MP तो केवल झांकी है... राजस्थान में भी ढ़हेगा कांग्रेस का किला: कालीचरण सराफ

साथ ही जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड या ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण लिया हुआ है, उन्हीं किसानों के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं. ऐसे में बिना बीमा वाले किसान जिनकी फसल खराब हुई है उनकी समस्या को लेकर हल्का पटवारी, कृषि अधिकारी और बैंक अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं.

कस्बे के कृषि विभाग कार्यालय में ऑफलाइन किसानों की कृषि विभाग के अधिकारी आवेदन जमा कर रहे हैं. ऐसे में किसान को अपना आधार नंबर, किसान क्रेडिट कार्ड के बैंक खाता नंबर और खसरा नंबर की आवेदन में जानकारी देकर जमा करवाना जरूरी है. वहीं बुधवार को कस्बे के कृषि विभाग कार्यालय में क्षेत्र के किसान अपने आवेदन जमा करवाने के लिए आते हुए नजर आए.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड में 5 और 6 मार्च को तेज बारिश और ओलावृष्टि से फसलें खराब हुई थी. वहीं दूसरी ओर मंगलवार शाम को हुई एक बार फिर से बारिश से खेतों में चारों तरफ फसलों का खराबा नजर आ रहा है. किसान होली तक फसल समेटने में जुटे थे लेकिन एकाएक बदले मौसम ने उनकी बगोल की फसलों को चौपट कर दिया. रही सही कसर मुआवजे के लिए बीमा कंपनी का फोन भी नहीं लगने से पूरी हो रही है.

बीमा कंपनी की फोन लाइन जाम होने से किसान परेशान

फसल खराबे की सूचना 72 घंटे के अंदर अंदर बीमा कंपनी को देनी थी लेकिन कंपनी का फोन नहीं लग रहा. बीमा कंपनी को फोन लगाने के लिए 1 सप्ताह से ही इसे लेकर किसान परेशान हो रहे है. ऐसे में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस करने लगे है. साथ ही कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दोहरे नियम अपनाए जाने के कारण भी किसान परेशान हैं.

पढ़ेंः MP तो केवल झांकी है... राजस्थान में भी ढ़हेगा कांग्रेस का किला: कालीचरण सराफ

साथ ही जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड या ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण लिया हुआ है, उन्हीं किसानों के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं. ऐसे में बिना बीमा वाले किसान जिनकी फसल खराब हुई है उनकी समस्या को लेकर हल्का पटवारी, कृषि अधिकारी और बैंक अधिकारी पल्ला झाड़ रहे हैं.

कस्बे के कृषि विभाग कार्यालय में ऑफलाइन किसानों की कृषि विभाग के अधिकारी आवेदन जमा कर रहे हैं. ऐसे में किसान को अपना आधार नंबर, किसान क्रेडिट कार्ड के बैंक खाता नंबर और खसरा नंबर की आवेदन में जानकारी देकर जमा करवाना जरूरी है. वहीं बुधवार को कस्बे के कृषि विभाग कार्यालय में क्षेत्र के किसान अपने आवेदन जमा करवाने के लिए आते हुए नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.