ETV Bharat / state

कम वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या को लेकर किसानों ने किया जीएसएस का घेराव

मतोड़ा गांव में वोल्टेज की कमी और अघोषित घरेलू बिजली कटौती का मामला सामने आया. इससे परेशान ग्रामीणों ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम कंकराला नाडा स्थित जीएसएस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया.

जोधपुर खबर, जोधपुर बिजली विभाग खबर, jodhpur electricity department news, jodhpur news, Farmers besiege GSS
author img

By

Published : Sep 26, 2019, 1:42 PM IST

ओसियां (जोधपुर). ओसियां के निकटवर्ती मतोड़ा ग्राम में किसानों ने वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर जीएसएस का घेराव किया. साथ ही धरना प्रदशर्न भी किया. इसके बाद सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी.

किसानों ने बिजली कटौती को लेकर जीएसएस का किया घेराव

किसानों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से वोल्टेज के कमी आ रही है. साथ ही अघोषित बिजली कटौती से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीएसएस के घेराव की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता राधेश्याम टॉक मौके पर पहुंचे और किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी.

पढे़ं- जोधपुर में विजिलेंस टीम पर हमला, सरपंच के परिजनों ने की मारपीट...मामला दर्ज

राधेश्याम टॉक ने किसानों को एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन किसानों का कहना है कि समस्या का जल्द निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ओसियां (जोधपुर). ओसियां के निकटवर्ती मतोड़ा ग्राम में किसानों ने वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर जीएसएस का घेराव किया. साथ ही धरना प्रदशर्न भी किया. इसके बाद सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनी.

किसानों ने बिजली कटौती को लेकर जीएसएस का किया घेराव

किसानों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से वोल्टेज के कमी आ रही है. साथ ही अघोषित बिजली कटौती से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जीएसएस के घेराव की सूचना मिलने पर सहायक अभियंता राधेश्याम टॉक मौके पर पहुंचे और किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्या सुनी.

पढे़ं- जोधपुर में विजिलेंस टीम पर हमला, सरपंच के परिजनों ने की मारपीट...मामला दर्ज

राधेश्याम टॉक ने किसानों को एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, लेकिन किसानों का कहना है कि समस्या का जल्द निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Intro:ईटीवी भारत न्यूज
ओसियां,(जोधपुर)
रिपोर्टर : जगदीश विश्नोई
94612-22237

हेडिंग : ओसियां के निकटवर्ती मतोड़ा ग्राम में किसानों ने वोल्टेज व अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर जीएसएस का घेराव कर किया धरना प्रदशर्न ।सहायक अभियंता ने मौके पर पहुंंचकर सुनी किसानों कि समस्या।Body:ओसियां से 40 किलोमीटर दूर स्थित मतोड़ा गांव में वोल्टेज की कमी व अघोषित घरेलू बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने जोधपुर विधुत वितरण निगम मतोड़ा के अधीन कंकराला नाडा स्थित जीएसएस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया।किसानों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से वोल्टेज के कम व अघोषित बिजली कटोती से हमें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।वही किसानों द्बारा जीएएस के घेराव कि सूचना पर सहायक अभियंता राधेश्याम टॉक मौके पर पहुंचे ओर किसानों से रूबरू होकर उनकी समस्या सूनी।Conclusion:इस सबंध में एक तरफ जहां टॉक ने किसानों को एक सप्ताह के अंदर उक्त समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ,तो वही दूसरी तरफ किसानों ने समस्या का जल्द निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

विजुअल : 1.किसानों द्बारा जीएसएस के घेराव का विडियो।
2.बाइट : राधेश्याम टॉक,सहायक अभियंता, मतोड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.