लूणी (जोधपुर). जिले के जय नारायण व्यास शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में महिला पीजी महाविद्यालय में महिला टीचर ट्रेनिंग कॉलेज से संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शनी में गृह विज्ञान विभाग के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की छात्राओं की ओर से हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया.
इस प्रदर्शनी में तृतीय वर्ष की छात्राओं की ओर से डेकोरेटिव आर्टिकल, दीया, मोमबत्ती, रंगोली आदि लगाए गए. वहीं द्वितीय वर्ष की छात्राओं की ओर से कशिंदे के साड़ी, चदर का प्रदर्शन किया गया. वहीं टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की ओर से सलाद सजाकर और फ्लावर डेकोरेशन का भी प्रदर्शन किया गया.
पढ़ेंः जोधपुरः डोर टू डोर 5 साल तक के बच्चों को दी गई "दो बूंद जिन्दगी की"
प्राचार्य डाक्टर मनोरमा उपाध्याय ने बताया कि छात्राओं की ओर से देशभक्ति को आधार बनाकर डेकोरेशन किया गया. बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के साथ हस्तनिर्मित वस्तुओं की जानकारी भी आवश्यक है. इससे ना केवल व्यक्ति का विकास होता है उसके अंदर आत्मविश्वास भी जागृत होता है. साथ ही बालिकाओं को के लिए महाविद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करने से बालिकाओं को आगे बढ़ने के लाभकारी होता है.
प्राचार्या ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न महाविद्यालय की छात्राओं को देखने के लिए प्रेषित किया है. प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्था सचिव डॉ केएन व्यास, महाविद्यालय सचिव डॉ एसपी व्यास और प्राचार्य डाक्टर मनोरमा उपाध्याय की ओर से किया गया. वहीं प्रदर्शनी का अवलोकन कर उन्होंने छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.