भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना वायरस से निपटने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन से मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में सहयोग राशि जमा करने की अपील की थी. इसके तहत उद्यमी नवल किशोर गोदारा और टीकूसिंह गोदारा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर जाकर मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में एक करोड़ रुपए जमा किया है. इस दौरान राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- भरतपुरः भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत, एक घायल
बता दें कि पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भी मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में एक करोड़ रुपए की सहयोग राशि जाम की थी. भोपालगढ़ ब्लॉक कांग्रेस थअध्यक्ष राजेश जाखड़ ने बताया कि पूर्व सांसद और उद्यमी बद्रीराम जाखड़ के प्रेरणा स्रोत पर बाड़मेर जिले के मूल निवासी प्रवासी उद्यमी नवल किशोर गोदारा और टीकूसिंह गोदारा ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर जाकर मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष में एक करोड़ रुपए का चेक भेंट किया है.
यह भी पढ़ें- टिड्डी समस्या को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करवाने की मांग पर RLP का Digital Campaign और Twitter Trend
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के उद्यमियों से मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 में सहयोग राशि जमा करने की अपील की थी. जिसके बाद प्रदेश के भामाशाह और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहयोग राशि जमा करवाई है.