ओसियां (जोधपुर). प्रदेश में पंचायती चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही अब गांवों की राजनीति भी धीरे धीरे गर्माने लगी है. गांवों की सरकार के चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ गांव की चौपालों पर चुनाव की चौसरी बिछना शुरू हो गयी है. पंचायत चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही जोधपुर के ओसियां क्षेत्र में गांव कि सरकार चुनने को लेकर चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं.
सभी उम्मीदवार जनता से लुभावने वादे कर ढाणी-ढाणी जाकर अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुट गए हैं. वहीं सुबह-शाम गांवों में चौपालों पर लोग जमा होकर चुनावी चर्चा करते नजर आ रहे हैं. चौपाल में कुछ लोग तो अपने तरीके से स्थिति को बता रहे हैं. इसके आधार पर ही कौन चुनाव लड़ेगा, किसका पलड़ा भारी रहेगा इसकी चर्चा भी हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा लम्बे समय बाद पंचायत चुनावों कि घोषणा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है.
पढ़ेंः जयपुरः पंचायत चुनाव से पहले बड़ी मात्रा में अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
चौथे चरण में होंगे पंचायत चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग ने 7 सितंबर को चुनावों की घोषणा कर 4 चरणों में चुनाव तय किए थे. कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिए 28 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 3 अक्टूबर, तीसरे के लिए 6 अक्टूबर और चौथे चरण के लिए 10 अक्टूबर को मतदान होगा. उसी दिन मतगणना के साथ परिणाम घोषित किया जाएगा. बता दें कि ओसियां कि 34 और तिंवरी कि 33 ग्राम पंचायतों पर चौथे चरण में मतदान होगा.
चुनावी जनसभा में मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की उड़ रही है धज्जियां
राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा पंचायत चुनाव कि घोषणा के बाद सभी उम्मीदवार और ग्रामीणजन कोरोना महामारी को भूलकर जनसम्पर्क में जुट गए है. इस दौरान कुछ जगह तो उम्मीदवार और ग्रामीण बिना मास्क के ही दिखाई दिये और कुछ जगह भारी भीड़ इकट्ठी थी.