ETV Bharat / state

बैंक के असिस्टेंट मैनेजर ने क्रेडिट कार्ड से लोन उठाकर किया 1 करोड़ का गबन, मामला दर्ज

जोधपुर स्थित एक यूनियन बैंक शाखा में असिस्टेंट मैनेजर पर क्रेडिट कार्ड से लोन उठाकर 1 करोड़ के गबन का मामला सामने आया है.

embezzlement of Rs 1 crore in a bank in Jodhpur
1 करोड़ के गबन का मामला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2023, 5:33 PM IST

जोधपुर. यूनियन बैंक के एक सहायक प्रबंधक पर अपने पद का दुरुपयोग कर शाखा से अपने परिचित और अन्य लोगों के नाम क्रेडिट कार्ड जारी कर करीब एक करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है. यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश कुमावत ने शास्त्री नगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में आकाश वर्मा सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उसके खिलाफ बैंक के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बैंक शाखा से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि लगातार बढ़ रही थी. जिसको लेकर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जांच की गई. जिसमें सहायक प्रबंधक आकाश वर्मा द्वारा अपने परिजन और परिचितों के नाम से क्रेडिट कार्ड जारी करना सामने आया. जांच में यह भी पता चला कि आकाश ने इन क्रेडिट कार्ड के ऊपर करीब एक करोड़ रुपए का लोन उठाया था और उसका गबन कर लिया.

पढ़ें: 20 लाख रुपए की गबन मामले में डाक सेवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इसके लिए आकाश वर्मा ने कई तरह के फर्जी दस्तावेज बनाए थे. विभागीय पूछताछ में आकाश वर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी गई. पुलिस को दी गई मुख्य प्रबंधक की रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक के अधिकारियों ने आकाश वर्मा और उसके पिता से पूछताछ की. जिसमें पिता ने बैंक को बताया कि आकाश शेयर का काम करता था. जिसमें उसे 8 लाख का नुकसान हो चुका है. जिसकी भरपाई के लिए उसने यह काम किया है. जांच में सामने आया कि आकाश वर्मा के पास क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम था. जिसके लिए उसे दिए गए अधिकारों और सिस्टम का दुरुपयोग कर उसने इस गबन को अंजाम दिया.

जोधपुर. यूनियन बैंक के एक सहायक प्रबंधक पर अपने पद का दुरुपयोग कर शाखा से अपने परिचित और अन्य लोगों के नाम क्रेडिट कार्ड जारी कर करीब एक करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है. यूनियन बैंक के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश कुमावत ने शास्त्री नगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बताया कि यूनियन बैंक की मुख्य शाखा में आकाश वर्मा सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उसके खिलाफ बैंक के मुख्य प्रबंधक चेतन प्रकाश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि बैंक शाखा से क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि लगातार बढ़ रही थी. जिसको लेकर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जांच की गई. जिसमें सहायक प्रबंधक आकाश वर्मा द्वारा अपने परिजन और परिचितों के नाम से क्रेडिट कार्ड जारी करना सामने आया. जांच में यह भी पता चला कि आकाश ने इन क्रेडिट कार्ड के ऊपर करीब एक करोड़ रुपए का लोन उठाया था और उसका गबन कर लिया.

पढ़ें: 20 लाख रुपए की गबन मामले में डाक सेवक गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

इसके लिए आकाश वर्मा ने कई तरह के फर्जी दस्तावेज बनाए थे. विभागीय पूछताछ में आकाश वर्मा ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दी गई. पुलिस को दी गई मुख्य प्रबंधक की रिपोर्ट में बताया गया कि बैंक के अधिकारियों ने आकाश वर्मा और उसके पिता से पूछताछ की. जिसमें पिता ने बैंक को बताया कि आकाश शेयर का काम करता था. जिसमें उसे 8 लाख का नुकसान हो चुका है. जिसकी भरपाई के लिए उसने यह काम किया है. जांच में सामने आया कि आकाश वर्मा के पास क्रेडिट कार्ड जारी करने का काम था. जिसके लिए उसे दिए गए अधिकारों और सिस्टम का दुरुपयोग कर उसने इस गबन को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.