भोपालगढ़ (जोधपुर). इन दिनों जोधपुर होते हुए वाया भोपालगढ़-कुचेरा जाने वाले स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य पिछले लंबे समय से चल रहा है. कोविड-19 के बीच हुए लॉकडाउन के चलते पिछले 3 माह से ये कार्य पूर्ण रूप से बंद था. वहीं, अनलॉक-1 के साथ ही सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू किया जा चुका है.
रविवार की रात को भोपालगढ़ कस्बे के जोधपुर रोड पर तोला नाडी के पास सड़क निर्माण के लिए सामग्री खाली करते वक्त डंपर पर अचानक से टूटकर 11 हजार केवी की बिजली का तार गिर गया, जो भोपालगढ़ कस्बे में सप्लाई के लिए जाती है. इस दौरान तार गिरने से डंपर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. वहीं, चालक ने डंपर से कूदकर अपनी जान बचाई. ऐसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
पढ़ें- जोधपुर में बिजली लाइन ठीक करते वक्त हादसा, नीचे गिरने से कर्मचारी की मौत
वहीं, मौके पर कस्बे की बिजली सप्लाई भी बंद करा दी गई थी. लेकिन, फायर बिग्रेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. इस दौरान ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद देर रात्रि तक टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास किया. वहीं, बिजली के तार टूटने की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. गनीमत यह रही कि डंपर चालक की सूझबूझ से कोई जनहानि का मामला सामने नहीं आया.