भोपालगढ़ (जोधपुर). बिलाड़ा में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का चुनावी शोर सोमवार को शाम 5 बजे थम गया है. इसके लिए 29 जनवरी को मतदान होगा. बिलाड़ा पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायतों के 136 सरपंच चुनावी मैदान में है.
वहीं 30 जनवरी को उपसरपंच के चुनाव होंगे. बिलाड़ा पंचायत समिति चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी उप जिला कलेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि सोमवार को 5 बजे तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. उन्होंने बताया कि अब किसी भी तरह का प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा. प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जोधपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनाने की तैयारी, चालू वित्तीय वर्ष में काम होगा शुरू
उन्होंने बताया कि अब किसी भी तरह की सभा और लाऊड स्पीकर से प्रचार करने पर रोक लग गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होगी, जो शाम 5 बजे तक चलेगी. उसके बाद मतगणना शुरू हो जाएगी और उपसरपंच के चुनाव 30 जनवरी को होंगे. बिलाड़ा पंचायत समिति में 29 ग्राम पंचायतों के 136 सरपंच मैदान हैं.