जोधपुर. लोकसभा चुनाव कि प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सातवें चरण के मतदान होने के बाद देश में लोकसभा चुनाव संपंन्न हो जाएंगे. इसके बाद पूरे देश को 23 मई का इंतजार रहेगा जब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की सत्ता की चाबी का फैसला होगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी है. जिले में मतगणना के लिए 140 टेबल लगाए जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में दो भागों में चार-चार विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना के लिए 140 टेबल लगाने के निर्देश दिए हैं. मतगणना में सर्वाधिक 22 राउंड की गिनती लूणी विधानसभा क्षेत्र की गणना के दौरान होगी, क्योंकि यहां सर्वाधिक मतदाता हैं. जबकि सबसे कम राउंड जोधपुर शहर व सरदारपुरा में 15-15 ही होंगे.मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी. सबसे पहले डाक मतपत्र और उसके बाद इटीपीबीएल की गिनती होगी. प्रक्रिया में कुल 13 लाख 36 हजार मत गिने जाएंगे.
इन विधानसभा क्षेत्रों के इतने राउंड
जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 29 अप्रैल को 68 सीसी से अधिक मतदान हुआ था. इसकी गणना 23 मई को प्रात 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के दौरान लोहावट विधानसभा क्षेत्र के 268 मतदान केंद्रों के लिए 240 राउंड होंगे, शेरगढ़ में 290 मतदान केंद्रों के लिए 21 राउंड होंगे, सूरसागर विधानसभा की गिनती के लिए 17 राउंड होंगे, पोकरण विधानसभा क्षेत्र के 258 मतदान केंद्रों के लिए 19 राउंड होंगे, इसी तरह फलोदी के लिए 18, सरदारपुरा के लिए 15, जोधपुर शहर के लिए 15, लूणी विधानसभा क्षेत्र के लिए 22 राउंड की मतगणना होगी.