ETV Bharat / state

MD Drug seized in Jodhpur: 'रहीसों' की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाने वाला सप्लायर गिरफ्तार, 150 ग्राम एमडी जब्त - MD drug seized in Jodhpur

जोधपुर में रहीसों की पार्टीयों में महंगी ड्रग्स एमडी सप्लाई करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार किया गया (drug smuggler arrested in Jodhpur) है. इसके कब्जे से 150 ग्राम एमडी बरामद की गई है.

drug smuggler arrested in Jodhpur, MD drug seized from him
'रहीसों' की पार्टी में ड्रग्स पहुंचाने वाला सप्लायर गिरफ्तार, 150 ग्राम एमडी जब्त
author img

By

Published : Jan 23, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 8:23 PM IST

जोधपुर में एमडी ड्रग सप्लायर गिरफ्तार...

जोधपुर. शहर नशे की जद में घिरता जा रहा है. खास तौर से एमडी (मेफेड्रोन) का चलन लगातार बढ़ रहा है. रहीसजादे पार्टी में इसका उपयोग कर रहे है. शहर के देवनगर थाना और स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है. ड्रग लाने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा हुआ है.

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सवाई राम सुथार मूलतः बीकानेर के कोलायत क्षेत्र का रहने वाला है. इन दिनों जोधपुर के बोरानाडा में रह रहा है. उसका अवैध मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क हुआ और उसके बाद उसने एमडी लाना शुरू कर दिया. उसे एमडी की आपूर्ति प्रतापगढ़ से की जाती है. रविवार शाम को कांस्टेबल बलबीर और फरसाराम को सूचना मिली थी कि बॉम्बे मोटर चौराहा पर आरोपी एमडी के साथ मौजूद है. इसके बाद स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और देवनगर थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए सवाई राम को पकड़ा. उससे 151 ग्राम एमडी बरामद हुई.

पढ़ें: जयपुरः एमडी ड्रग के साथ महिला सप्लायर सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

फिटकरी की करते हैं मिलावट: सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि एमडी का वजन बढ़ाने के लिए इसमें फिटकरी का पाउडर व अन्य सामग्री में लाई जाती है. सामान्यत 1 ग्राम एमडी 2000 रुपए में बिकती है. 151 ग्राम की खेप सवाई राम को प्रतापगढ़ से डेढ़ लाख रुपए में मिली थी. इसे खुला बेचने के बजाय वह इसमें कुछ मिलावट कर अपना मुनाफा जोड़ एक साथ डिलीवर करने की फिराक में था. फिलहाल उससे पूछताछ कर प्रतापगढ़ के सप्लायर और जोधपुर में खरीदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

जोधपुर में एमडी ड्रग सप्लायर गिरफ्तार...

जोधपुर. शहर नशे की जद में घिरता जा रहा है. खास तौर से एमडी (मेफेड्रोन) का चलन लगातार बढ़ रहा है. रहीसजादे पार्टी में इसका उपयोग कर रहे है. शहर के देवनगर थाना और स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 151 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की है. ड्रग लाने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियों का खुलासा हुआ है.

देवनगर थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सवाई राम सुथार मूलतः बीकानेर के कोलायत क्षेत्र का रहने वाला है. इन दिनों जोधपुर के बोरानाडा में रह रहा है. उसका अवैध मादक पदार्थ तस्करों से संपर्क हुआ और उसके बाद उसने एमडी लाना शुरू कर दिया. उसे एमडी की आपूर्ति प्रतापगढ़ से की जाती है. रविवार शाम को कांस्टेबल बलबीर और फरसाराम को सूचना मिली थी कि बॉम्बे मोटर चौराहा पर आरोपी एमडी के साथ मौजूद है. इसके बाद स्पेशल टीम के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार और देवनगर थाने की टीम ने कार्रवाई करते हुए सवाई राम को पकड़ा. उससे 151 ग्राम एमडी बरामद हुई.

पढ़ें: जयपुरः एमडी ड्रग के साथ महिला सप्लायर सहित तीन तस्कर गिरफ्तार

फिटकरी की करते हैं मिलावट: सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि एमडी का वजन बढ़ाने के लिए इसमें फिटकरी का पाउडर व अन्य सामग्री में लाई जाती है. सामान्यत 1 ग्राम एमडी 2000 रुपए में बिकती है. 151 ग्राम की खेप सवाई राम को प्रतापगढ़ से डेढ़ लाख रुपए में मिली थी. इसे खुला बेचने के बजाय वह इसमें कुछ मिलावट कर अपना मुनाफा जोड़ एक साथ डिलीवर करने की फिराक में था. फिलहाल उससे पूछताछ कर प्रतापगढ़ के सप्लायर और जोधपुर में खरीदारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Last Updated : Jan 23, 2023, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.