जोधपुर. जिले के लोहावट क्षेत्र में मूंगफली से भरा हुआ ट्रक गायब हो गया. ट्रक में करीब 261 बोरी मूंगफली भरी थी. जिसे जयपुर मंडी में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. ट्रक ड्राइवर ने लोहावट पहुंचने पर तबियत खराब होने का बहाना बनाया. जिसके बाद मूंगफली के मालिक ने ट्रक ड्राइवर का इलाज करवाने निजी अस्पताल लेकर गया. वहां पहुंचते ही चालक ने मालिक को चकमा दिया और मूंगफली से भरा ट्रक लेकर फरार हो गया.
पढ़े. किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन होगा तेज, तोमर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि लोहावट के जाटावास चौराहा से जयपुर मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे मूंगफली से भरे ट्रक के गायब होने का मामला लोहावट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया की कन्हैयालाल निवासी बारनाऊ ने रिपोर्ट पेश कर बताया की वह अपने ट्यूबवेल से मूँगफली की 261 बोरी ट्रक में भरकर बेचने के लिए जयपुर ले जा रहा था. तभी लोहावट के जाटावास चौराहा पहुँचने पर ट्रक चालक रमेश ने अपने तबियत खराब होने का बहाना बनाया.
यह भी पढ़े. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर एक बजे रखेंगे नए संसद भवन की आधारशिला
और इसके बाद अस्पताल में इलाज कराने के लिए मूंगफली के मालिक से बोला जिसके बाद मालिक ने उसे इलाज करवाने के लिए लोहावट के निजी अस्पताल लेकर गया. तभी इस दौरान दवाई लाने का झासा देकर ट्रक ड्राइवर रमेश वहां से फरार हो गया. बहुत देर बाद जब ट्रक ड्राइवर नहीं लौटा तो मालिक ने उसे फोन लगाया तो उसका मोबाईल बंद बात रहा था.
जिसके बाद मालिक ने उसे ढूंढते हुए जाटावास चौराहा पहुंचा तो वहां से मूंगफली से भरें ट्रक भी गायब मिला. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर लोहावट थाना पुलिस ने चालक के खिलाफ धोखाधड़ी कर 261 बोरी मूंगफली खुर्द बुर्द करने सहित विभिन्न धाराओ में उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारम्भ कर दी है.