जोधपुर. शहर में अनलॉक के साथ ही चोरी और नकबजनी की वारदातें ज्यादा देखने को मिल रही है. इसी बीच जोधपुर के प्रतापगढ़ के पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार को एक युवक ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की और बताया कि 10 नवंबर की रात्रि को वह अपने दुकान के ताले बंद कर कर पर गया था.
बुधवार सुबह आकर देखा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और दुकान से 5 हज़ार रुपये की नकदी 8 हजार रुपये की विदेशी मुद्रा गुटका बीड़ी सिगरेट और अन्य सामान किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए. जिसके पश्चात पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर 8 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है.
एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा के अनुसार घटना के बाद मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया.
पढ़ेंः जोधपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, कनिष्ठ सहायक 2000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जिसके बाद जोधपुर के उम्मेद अस्पताल के आसपास व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो दो संदिग्ध व्यक्ति रात्रि के समय उक्त वारदात करने की फिराक में घूमते पाए गए. जिस पर पुलिस ने दोनों की पहचान कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस पूरे मामले में राजेश और दिनेश को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के कई मामले दर्ज है. फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.