ETV Bharat / state

जोधपुर में देव दिवाली पर 1111 दीपक से रोशन हुआ पदमसागर घाट - Rajasthan Hindi news

कार्तिक पूर्णिमा पर सोमवार को देव दिवाली मनाई गई. जोधपुर के रानीसर पदमसर सहित प्रमुख जलाशयों को रोशन किया गया. 1111 दीपक की दीपमाला से पदम सरोवर घाट को जगमगाया गया.

देव दिवाली 2023
देव दिवाली 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 27, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 9:01 PM IST

1111 दीपक से रोशन हुआ पदमसागर घाट

जोधपुर. सूर्य नगरी में सोमवार को दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दिवाली की धूम रही. शहर के गली मोहल्लों में घरों में दीपक जलाए गए. आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है. इसके तहत शहर के रानीसर पदमसर सहित प्रमुख जलाशयों पर दीपदान किया गया. साथ ही बावड़ियों में भी दीपदान हुआ.

पदमसागर घाट दीपमाला से रोशन : श्री पदमगढ़ जल संरक्षण और संवर्धन परिषद की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र सरोवर पदमसागर पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश दवे ने बताया कि देव दीपावली पर सोमवार को 1111 दीपक की दीपमाला से पदम सरोवर घाट को रोशन किया गया. संतों और प्रबुद्ध व्यक्तियों के सानिध्य में महाआरती कर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई.

पढ़ें. Dev Diwali 2023: काशी की धरती पर आज उतरेगा देवलोक, जगमग होंगे 12 लाख दीप, 70 देशों के राजदूत संग सीएम योगी बनेंगे गवाह

अपने-अपने घरों से लाए दीपक : परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमारी दवे ने बताया कि इस अवसर पर पदमसागर घाट को आकर्षक रोशनी और रंगोली से सजाया गया. क्षेत्र की महिलाओं ने अपने-अपने घरों से दीपक जलाकर पदमसागर को रोशन किया. कार्यक्रम में जितेंद्र घोष, पं. विरेंद्रराज जोशी, पूर्णिमा जोशी, योगेश त्रिवेदी, गार्गी दवे, संगीता दवे के अलावा ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा.

1111 दीपक से रोशन हुआ पदमसागर घाट

जोधपुर. सूर्य नगरी में सोमवार को दिवाली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर देव दिवाली की धूम रही. शहर के गली मोहल्लों में घरों में दीपक जलाए गए. आतिशबाजी भी की गई. इस मौके पर शहर के प्रमुख जलाशयों पर दीपदान के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से दीपदान का महत्व होता है. इसके तहत शहर के रानीसर पदमसर सहित प्रमुख जलाशयों पर दीपदान किया गया. साथ ही बावड़ियों में भी दीपदान हुआ.

पदमसागर घाट दीपमाला से रोशन : श्री पदमगढ़ जल संरक्षण और संवर्धन परिषद की ओर से कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र सरोवर पदमसागर पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश दवे ने बताया कि देव दीपावली पर सोमवार को 1111 दीपक की दीपमाला से पदम सरोवर घाट को रोशन किया गया. संतों और प्रबुद्ध व्यक्तियों के सानिध्य में महाआरती कर राष्ट्र कल्याण की कामना की गई.

पढ़ें. Dev Diwali 2023: काशी की धरती पर आज उतरेगा देवलोक, जगमग होंगे 12 लाख दीप, 70 देशों के राजदूत संग सीएम योगी बनेंगे गवाह

अपने-अपने घरों से लाए दीपक : परिषद की वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमारी दवे ने बताया कि इस अवसर पर पदमसागर घाट को आकर्षक रोशनी और रंगोली से सजाया गया. क्षेत्र की महिलाओं ने अपने-अपने घरों से दीपक जलाकर पदमसागर को रोशन किया. कार्यक्रम में जितेंद्र घोष, पं. विरेंद्रराज जोशी, पूर्णिमा जोशी, योगेश त्रिवेदी, गार्गी दवे, संगीता दवे के अलावा ब्रह्मपुरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा.

Last Updated : Nov 27, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.