जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा सोमवार से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन की शुरूआत की गई. बता दें कि कर्मचारियों द्वारा धरना देने का मुख्य कारण विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिलना है. पूर्व में भी कर्मचारियों द्वारा हड़ताल सहित धरने प्रदर्शन किए गये थे. उसके बावजूद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जा रहा.
कर्मचारी संघ के सचिव अशोक व्यास ने बताया कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों का मासिक वेतन हर महीने समय पर नहीं मिल पा रहा है,जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है पिछले काफी समय से विश्वविद्यालय कर्मचारी का वेतन 15 तारीख से लेकर 23 तारीख के बीच उनके खातों में जमा होता है जिससे प्रत्येक माह कर्मचारियों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान का डेटा ऑनलाइन, ऑनलाइन एंट्री दर्ज करने की बताई गई तकनीक
कर्मचारी संघों को प्रत्येक माह कर्मचारियों के वेतन हेतु बार-बार धरना-प्रदर्शन और प्रदर्शन के रूप में विश्वविद्यालय प्रांगण में एकत्रित होना पड़ता है जिससे विश्वविद्यालय का भी कार्य बाधित होता है ,लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा उसके बावजूद भी समय पर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा.कर्मचारियों का कहना है कि अगर आगामी दिनों में समय से वेतन नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.और उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी.