जोधपुर : लवली कंडारा एनकाउंटर प्रकरण में निलंबित हुए रातानाडा थाने के पुलिस निरीक्षक लीलाराम सहित चारों पुलिसकर्मियों को बहाल करने की मांग को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों व मेघवाल समाज ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. नवोदय विद्यालय के छात्रों का कहना है कि सरकार जब सम्मान नहीं दे सकती तो अनावश्यक सजा नहीं देनी चाहिए.
पुलिस को अधिकार किस लिए दिए गए थे, किसी अपराधी पर नियंत्रण के लिए और अगर पुलिस उसका उपयोग करती है तो उसे सजा क्यों दी जा रही है. हमारी एक ही मांग है कि पुलिसकर्मियों को बहाल किया जाए. नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपनी मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इसी तरह मेघवाल समाज के लोगों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया और कहा कि अगर सरकार ने लीलाराम व अन्य पुलिसकर्मियों को बाहर नहीं किया तो हमारा समाज सड़कों पर उतरेगा.
गौरतलब है कि गत बुधवार शाम को बनार रोड पर रातानाडा के तत्कालीन थानाधिकारी लीलाराम और लवली किनारा के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें क्रॉस फायरिंग में लवली कंडारा को गोली लगी और उसकी मृत्यु हो गई. इसके बाद वाल्मीकि समाज में मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग को लेकर 5 दिन तक शव नही उठाया तो सरकार को सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित करना पड़ा. वहीं, आपको बता दें कि इसके बाद से ही पुलिसकर्मी लीलाराम के समर्थन सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मुहिम चला रखी है.