ओसियां (जोधपुर). जिले में एक ओर जहां अच्छी बारिश के साथ ही इन दिनों खेतों में बुवाई का दौर चल रह रहा है, वहीं दूसरी तरफ रास्ते और सेड़े को लेकर किसानों के बीच झगड़े भी होने लगे हैं. इसी क्रम में जोधपुर के ओसियां के निकटवर्ती मतोड़ा थाना क्षेत्र के पल्ली ग्राम में खेत हांकने की बात को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में विवाद हो गया.
विवाद के दौरान एक पक्ष के लोगों ने टैक्ट्रर, धारिया और लाठी से दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए है. पुलिस ने उक्त मामले में संज्ञान लेते हुए 17 आरोपितों के खिलाफ अलग-अलग जानलेवा हमले के मामले दर्ज किए हैं.
पढ़ेंः केकड़ी में बजरी से भरे डंपर ने मासूम को रौंदा, भड़के लोगों ने किया सड़क जाम
थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया के अनुसार प्रार्थी ओमप्रकाश पुत्र करनाराम प्रजापत, उम्र-42 वर्ष, निवासी पल्ली प्रथम ने थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि मैं और मेरा पुत्र मुकेश दोनों गांव के बाहर मगरे पर शासकीय जमीन स्थित अपने कब्जे का खेत ट्रैक्टर से हांकवा रहे थे. तभी आरोपित तेजाराम पुत्र निम्बाराम और उसके परिवार के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य हाथ में पत्थर, लाठी, धारिया लेकर वहां पहुंचे और मुझे खेत हांकने से रोकने लगे.
इस दौरान उन्होंने टैक्ट्रर आड़ा देकर मेरे साथ गाली गलौच की और मेरे पुत्र मुकेश के साथ धक्कामुक्की करते हुए मुझे नीचे गिराकर मारपीट करने लगे. उन्होंने मुझे मारने कि नियत से मुझ पर टैक्ट्रर चढ़ाने का प्रयास किया और धारदार धारिये और लाठियों से मुझ पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान मेरे सिर, हाथ, पैर सहित शरीर पर चोटें आई है. इससे मैं बेहोश होकर नीचे गिर गया. फिर किसी तरह मेरे पुत्र ने मुझे अस्पताल पहुंचाया और ईलाज करवाया.
पढ़ेंः ACB टीम की बड़ी कार्रवाई, एक हजार रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार
पुलिस ने ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर आरोपित तेजाराम पुत्र निम्बाराम, निम्बाराम, कालूराम, चूनाराम, श्वण पुत्र पुरखाराम, भोपालाराम, भागीरथ, मोतीराम, गोरधन, चिमनलाल, हीराराम, शेराराम, रमेश, आसी पत्नी कालूराम, ओहनी पत्नी चिमनलाल, तीजो पत्नी श्रवणराम निवासी पल्ली प्रथम और गोपूराम पुत्र नैनाराम, निवासी भीमसागर के खिलाफ भादवि की धारा 143, 341, 323, 379 के तहत अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं. साथ ही अनुसंधान जारी है.
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच करीब 1 वर्ष से जमीन और रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है. जिसका मामला अजमेर राजस्व मंडल में विचाराधीन है. वहीं प्रार्थी ओमप्रकाश ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा कि गुहार लगाते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने कि मांग की है.