ETV Bharat / state

चाकू से गोद कर महिला की हत्या, चेहरा जलाया...सिवरेज के मेनहोल में मिला शव - Jodhpur Brutal Murder

जोधपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला की बेरहमी से (Jodhpur Brutal Murder) हत्या की गई और फिर उसके चेहरे को जला दिया गया. सिवरेज के मेनहोल में शव मिला है. यहां जानिए पूरा मामला.

Woman Murder in Jodhpur
जोधपुर में महिला की हत्या
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 5:23 PM IST

जोधपुर. विवेक विहार थाना क्षेत्र के एक सिवरेज के मेनहोल में मंगलवार को एक महिला का शव मिला है. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है. शव पांच से सात दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. उसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी. प्रथम दृष्टया पुलिस को हत्या का मामला लग रहा है, जिसमें हत्या कर शव यहां डाला गया है. महिला के चेहरे पर तेजाब डाला गया है, जिससे कोई पहचान नहीं सके. उसका पूरा चेहरा जल चूका है.

पुलिस की मानें तो महीला के शरीर पर कई जगह पर मौजूद जख्मों के निशान से अंदाजा (Woman Murder in Jodhpur) लगाया जा सकता है कि चाकू के वार कर उसकी हत्या की गई है. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. एसीपी जयप्रकाश अटल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में इसकी सूचना दी गई. इन दिनों महिलाओं को लेकर दर्ज गुमशुदगियों की पड़ताल की जा रही है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके.

पुलिस ने क्या कहा...

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक के सिवरेज के पास कुछ महिलाओं को एक गाय अचेत मिली थी. महिलाओं ने लोगों को सूचित (Dead Body Found of Married Woman) किया तो गाय को उठाने पहुंचे, लेकिन गाय मर चुकी थी. इस दौरान ही पास में बदबू आने लगी तो सिवरेज का मेनहोल खोला गया तो वहां एक शव पड़ा था. जिसकी सूचना विवेक थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल को बुलाया और शव को मेनहोल से निकाल कर मोर्चरी भेजा.

पढ़ें : विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया दहेज हत्या का मामला

अनहोनी की आशंका : महिला की उम्र करीब 30 साल लग रही है. ऐसे में वह विवाहिता भी हो सकती है. इसको लेकर कई तरह की थ्योरी काम कर रही है. शहर के थाना में दर्ज इन दिनों गुमशुदगी के साथ-साथ यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कहीं किसी ने हत्या कहीं और की और शव यहां लाकर मेनहोल में डाल दिया. महिला के साथ कोई अनहोनी घटित कर हत्या करने की भी आशंका की जा रही है.

जोधपुर. विवेक विहार थाना क्षेत्र के एक सिवरेज के मेनहोल में मंगलवार को एक महिला का शव मिला है. महिला की उम्र करीब 30 वर्ष है. शव पांच से सात दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. उसने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी. प्रथम दृष्टया पुलिस को हत्या का मामला लग रहा है, जिसमें हत्या कर शव यहां डाला गया है. महिला के चेहरे पर तेजाब डाला गया है, जिससे कोई पहचान नहीं सके. उसका पूरा चेहरा जल चूका है.

पुलिस की मानें तो महीला के शरीर पर कई जगह पर मौजूद जख्मों के निशान से अंदाजा (Woman Murder in Jodhpur) लगाया जा सकता है कि चाकू के वार कर उसकी हत्या की गई है. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. एसीपी जयप्रकाश अटल भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्र में इसकी सूचना दी गई. इन दिनों महिलाओं को लेकर दर्ज गुमशुदगियों की पड़ताल की जा रही है, जिससे महिला की शिनाख्त हो सके.

पुलिस ने क्या कहा...

प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक के सिवरेज के पास कुछ महिलाओं को एक गाय अचेत मिली थी. महिलाओं ने लोगों को सूचित (Dead Body Found of Married Woman) किया तो गाय को उठाने पहुंचे, लेकिन गाय मर चुकी थी. इस दौरान ही पास में बदबू आने लगी तो सिवरेज का मेनहोल खोला गया तो वहां एक शव पड़ा था. जिसकी सूचना विवेक थाना को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल को बुलाया और शव को मेनहोल से निकाल कर मोर्चरी भेजा.

पढ़ें : विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान, पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया दहेज हत्या का मामला

अनहोनी की आशंका : महिला की उम्र करीब 30 साल लग रही है. ऐसे में वह विवाहिता भी हो सकती है. इसको लेकर कई तरह की थ्योरी काम कर रही है. शहर के थाना में दर्ज इन दिनों गुमशुदगी के साथ-साथ यह भी कयास लगाया जा रहा है कि कहीं किसी ने हत्या कहीं और की और शव यहां लाकर मेनहोल में डाल दिया. महिला के साथ कोई अनहोनी घटित कर हत्या करने की भी आशंका की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.