ETV Bharat / state

जोधपुरः दलित महिला ने लगाया डॉक्टर पर नशीली दवा देकर दुष्कर्म करने का आरोप - बलात्कार का आरोप

पीड़ित दलित महिला की ओर से बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया गया, कि पीपाड़ शहर सामुदायिक अस्पताल के पास स्थित दंत क्लिनिक पर 12 मार्च को वो दांत में दर्द होने का इलाज करवाने के लिए गयी. जहां डाॅक्टर ने इलाज के बहाने उसके साथ बलात्कार किया.

जोधपुर न्यूज, रेप का आरोप, jodhpur news, rape accused
डॉक्टर पर नशीली दवा देकर बलात्कार करने का आरोप
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:58 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की पीपाड़ शहर में संचालित एक दंत क्लिनिक के डाॅक्टर. पर इलाज के बहाने नशीली दवा खिलाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सासने आया है.

डॉक्टर पर नशीली दवा देकर बलात्कार करने का आरोप

बता दें, कि पीपाड़ शहर पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि एक पीड़ित दलित महिला की ओर से बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया गया, कि पीपाड़ शहर सामुदायिक अस्पताल के पास स्थित दंत क्लिनिक पर 12 मार्च को वो दांत में दर्द होने का इलाज करवाने के लिए गयी. जहां डाॅक्टर ने इलाज के बहाने नशीली दवा देकर बैठा दिया. महिला ने बताया, कि इस स्थिति में उसने क्लिनिक में इलाज के बहाने उसके साथ बलात्कार किया.

पढ़ेंः लॉकडाउनः बूढ़ी आंखें पूछ रहीं...अपनों से कब तक रहें दूर

घटना के बाद डॉक्टर फरार हो गया. दरअसल, महिला का पति ट्रक ड्राइवर होने के चलते बाहर गया हुआ था. पीड़िता का पति घर लौटा तो महिला ने अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पीपाड़ शहर पुलिस ने पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर डाॅक्टर के खिलाफ 376 और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाकर जांच पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नौगिया को सौंप दी.

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की पीपाड़ शहर में संचालित एक दंत क्लिनिक के डाॅक्टर. पर इलाज के बहाने नशीली दवा खिलाकर बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सासने आया है.

डॉक्टर पर नशीली दवा देकर बलात्कार करने का आरोप

बता दें, कि पीपाड़ शहर पुलिस थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि एक पीड़ित दलित महिला की ओर से बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. जिसमें बताया गया, कि पीपाड़ शहर सामुदायिक अस्पताल के पास स्थित दंत क्लिनिक पर 12 मार्च को वो दांत में दर्द होने का इलाज करवाने के लिए गयी. जहां डाॅक्टर ने इलाज के बहाने नशीली दवा देकर बैठा दिया. महिला ने बताया, कि इस स्थिति में उसने क्लिनिक में इलाज के बहाने उसके साथ बलात्कार किया.

पढ़ेंः लॉकडाउनः बूढ़ी आंखें पूछ रहीं...अपनों से कब तक रहें दूर

घटना के बाद डॉक्टर फरार हो गया. दरअसल, महिला का पति ट्रक ड्राइवर होने के चलते बाहर गया हुआ था. पीड़िता का पति घर लौटा तो महिला ने अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद पीपाड़ शहर पुलिस ने पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट पर डाॅक्टर के खिलाफ 376 और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाकर जांच पुलिस उप अधीक्षक हेमंत नौगिया को सौंप दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.