जोधपुर. ऑनलाइन तरकीबों से लोगों के खातों में शातिर ठगों की ओर से इनदिनों सेंध लगाना जारी है, जिले के मंडोर थाने में बीते कुछ दिनों में चार लोगों के साथ इस तरह की ठगी की वारदात हुई है. जिसके बाद पीडितों ने अपने-अपने मामले थाने में दर्ज करवाएं है. वहीं सभी मामलों की जांच थानाधिकारी सुरेश सोनी खुद कर रहे हैं. बता दें कि चार मामलों में एक में ठग ने फोन कर एटीएम की जानकारी लेकर 20 हजार निकाले तो बाकी तीन में किसी तरह की जानकारी के लिए न तो फोन आया, न ही किसी ने किसी को जानकारी दी. इसके बावजूद खातों से दो-दो ट्रांजेक्शन में राशि निकल गई.
थाना क्षेत्र के पहाडगंज द्वितीय निवासी 47 वर्षीय भंवरसिंह की रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च को उनके पास एक फोन आया. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का आदमी बताते हुए एटीएम कार्ड की जानकारी प्राप्त की. इसके कुछ देर में ही दो ट्रांजेक्शन में उनके खाते से 20 हजार रुपए निकल लिए गए. इसी तरह से किर्ती नगर निवासी 74 वर्षीय पेंशनर सुखराम ने रिपोर्ट दी कि 13 मार्च को उनके खाते से दो ट्रांजेक्शन में 17 हजार रुपए निकल गए, जबकि उनके पास कोई फोन कॉल भी नहीं आया.
यह भी पढे़ं: Exclusive interview:आदिवासी धर्म विवाद: हिमालय से लेकर हिंद महासागर के बीच जो कोई रहता है,वो हिंदू है: कटारिया
इसी तरह से चाणक्य नगर लालसागर निवासी गृहणी के खाते से दो बार में 20 हजार रुपए 15 मार्च को निकल गए, उनके पास भी कोई कॉल नहीं आया था. वहीं अमरनगर माता का थान निवासी पिंकी देवी के खाते से 22 फरवरी को दो ट्रांजेक्शन में 17 हजार रुपए निकल गए. जिसके बाद पिंकी देवी ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि उनके पास कोई कॉल नहीं आया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चारों मामले आईटी एक्ट की धाराओं में दर्ज कर पडताल शुरू कर दी है.