जोधपुर. व्यापारी ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसके मुताबिक चोरों ने सेंधमारी कर नगदी, सोना- चांदी सहित कुल हुए डेढ़ करोड़ के माल पर हाथ साफ किया है. उटाम्बर के बंबोर खुडियाला रोड पर रहने वाले कपड़ा व्यापारी सत्यनारायण राठी अपनी पत्नी का उपचार करवाने अहमदाबाद गए हुए थे. शुक्रवार दोपहर में लौटे तो घर में घुसने पर उनको चोरी का पता चला.
पत्नी हो गई बेहोश
पूरे घर को अस्त व्यस्त देख बीमारी से जूझ रही पत्नी बेहोश हो गई. पुलिस को सूचना दी तो आगोलाई चौकी के एएसआई रुघाराम मौके पर पहुंचे. पता चला की चोर घर के पीछे से दरवाजा तोड़ कर दाखिल हुए थे. सत्यनारायण राठी ने जो पुलिस को रिपोर्ट दी है उसके अनुसार 5 फरवरी को पत्नी का इलाज कराने गुजरात गए थे. वहां छोटे भाई पुखराज के यहां रुके. जाने से पहले उन्होंने पड़ोसियों को घर की निगरानी करने का कहा था. पड़ोसी घर के मुख्य द्वार का ध्यान रखते थे.
20 दिन बाद लौटे तो रह गए दंग
20 दिन बाद सत्यनारायण राठी शुक्रवार को दोपहर अपने दोहिते रोशन राठी के साथ परिवार सहित गांव पहुंचे. देखा पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर कमरे के ताले टूटे थे. घर का पूरा सामान बिखरा था. चोरों ने भारी तिजोरी और संदूकों और अलमारी के ताले तोड़ दिए. घर को खंगाला तो पता चला कि घर से डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी और 14 लाख की नकदी सहित कुल डेढ़ करोड़ रुपए ले गए.
पढ़ें-Theft in Alwar Temple : यहां भगवान भी नहीं हैं सुरक्षित, नारायण धाम मंदिर में हुई चोरी
डेढ़ किलो सोना, 20 किलो चांदी की चोरी
रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात चोर डेढ़ किलो सोना (कीमत 90 लाख), 20 किलो चांदी (कीमत 13 लाख) एवं 14 लाख नकदी सहित कुल डेढ़ करोड़ का माल चुराकर ले गए. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में संभवतः इतनी बड़ी चोरी पहली बार हुई है.
गांव वालों ने रखी जल्द खुलासे की मांग
घटना की जानकारी के मिलने पर गांव के सरपंच दीपाराम डूडी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस से घटना का जल्द खुलासा करवाने की मांग की. पड़ोसियों ने बताया कि घर के दो दरवाजे थे. एक दरवाजा मेन बंबोर खुडियाला रोड पर था. जिसको देखते तो वह सही था जबकि चोर पिछले दरवाजे से अंदर घुसे एवं इस वारदात को अंजाम दे गए. जिसका किसी को पता ही नहीं चला. घर कई दिनों से बंद था फर्श पर कथित तौर पर चोरों के ही पांवों के निशान हैं. जिससे पता चलता है कि चोर नंगे पैर ही दाखिल हुए थे.