भोपालगढ (जोधपुर). देश में चल रहे कोरोना काल में जरुरी सेवाएं दे रहे कोरोना वॉरियर और समाजसेवी लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के कुकड़दा गांव की रहने वाली बहु एएनएम रामज्योत ने 600 मास्क और 2 महीनों के वेतन से गरीबों में राशन सामग्री बांटी है. साथ ही एक ऑटोमेटिक हाइपोक्लोराइट स्प्रे मशीन अस्पताल को भेंट की है.
जिले के आसोप कस्बे के निकटवर्ती बारनि खुर्द गांव की बेटी और कुकड़दा गांव की एएनएम रामज्योत जो आसोप कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करती हैं. रीड की हड्डी में प्रॉब्लम होने के बाद भी लगातार कोरोना वायरस योद्धा के रूप में अपनी सराहनीय सेवाएं दे रही हैं. वो रोज अपनी ड्यूटी करने के बाद घर आकर मास्क बनाने के काम में जुट जाती हैं. घर पर ही अपनी सिलाई मशीन से खुद ही प्रतिदिन मास्क तैयार करती रहती है. अपनी इसी मेहनत के बदौलत उन्होंने अब तक 600 मास्क बनाकर जरूरतमंद लोगों में बांट दिए हैं. इसके अलावा अपने 2 महीने का वेतन भी जरूरतमंद लोगों को राशन सामग्री वितरण करने में लगाया है.
पढ़ेंः झालावाड़: नौलखा किले के जंगलों में लगी आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर हुए खाक
इसके साथ ही उन्होंने सोमवार को अस्पताल परिसर में समय-समय पर हाइपोक्लोराइट स्प्रे का छिड़काव करने के लिए एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी भेंट की है. इस दौरान अस्पताल प्रभारी डॉ बद्रीराम चौधरी, डॉक्टर रोहित जाखड़, श्याम शर्मा सहित कई अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे.