भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ सहित प्रदेश में आठवीं तक के सरकारी विद्यालयों में रसोई की गर्मी में तपकर बच्चों के लिए दूध गर्म करने से लेकर दोपहर का भोजन तैयार करने वाली कुक कम हेल्परों का आर्थिक शोषण हो रहा है. दरअसल, कुक कम हेल्पर को जो मानदेय दिया जा रहा है, वह अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी का चौथा हिस्सा भी नहीं है.
राजस्थान सरकार ने बीते साल मार्च माह में ही प्रदेश में अकुशल श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 225 रुपए प्रतिदिन यानि 5850 रुपए प्रतिमाह की थी, जबकि कुक कम हेल्पर का मानदेय मात्र 1320 रुपए महीना है. यानी एक दिन के मात्र 44 रुपए ही उनकों दिए जा रहे है. खास बात यह कि विधायकों, मंत्रियों और मुख्यमंत्री का वेतन जब चाहे बढ़ा लिया जाता है, लेकिन गर्मी में भट्टी के पास तपने वाली कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने की बजाए आंकड़ों में खेल खेला जा रहा है.
पढ़ें- भोपालगढ़: उपखंड अधिकारी ने 2500 बालिकाओं को बांटे ट्रैक सूट
बता दें कि पिछले काफी समय से कुक कम हेल्पर की मानदेय बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसको लेकर बीते साल सरकार ने 1000 रुपए से बढ़ाकर 1320 रुपए का मानदेय किया, लेकिन इतने में कुक कम हेल्पर के लिए महीने का खर्च चलाना बेहद मुश्किल है. पहले जहां कुक कम हेल्पर को दोपहर का भोजन ही पकाना पड़ता था, लेकिन बीते साल सरकार के बच्चों को दूध पिलाने की योजना शुरू करने के कारण कुक कम हेल्पर का काम अब और भी बढ़ गया है.
दरअसल, बच्चों को दूध प्रार्थना के बाद दिया जाता है. इसलिए उन्हें दूध गर्म करने के लिए सुबह जल्दी आना पड़ता है. वहीं नरेगा में श्रमिकों को 200 से 250 रुपए प्रतिदिन मजदूरी मिलती है. ऐसे में पोषाहार पकाने के लिए कुक कम हेल्पर को इतने कम मानदेय में उनका जीवन काफी मुश्किलों भरा है.