जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा की ओर से एक नवंबर को क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित भेड़ हरलाया वृहद पेयजल योजना (Bhed Harlaya Drinking Water Project) के शिलान्यास पर Former MLA Bhairaram Seoul ने तंज कसा है. दिव्या मदरेणा ने शिलान्यास कार्यक्रम को निजी कार्यक्रम बताने पर सियोल पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया पर जवाब दिया (Maderna and Seoul clash) है. सियोल ने इस मामले को लेकर सीएम को पत्र भी लिखा है.
दिव्या ने ट्विटर पर लिखा है कि उलटाचोर कोतवाल को डांट रहा है. मदरेणा ने कहा कि मेरे पिता जब जल संसाधन मंत्री थे तब भेड हरलाया परियोजना की प्रशासनिक स्वीकृति उन्होंने कराई थी. सरकार बदलने के बाद भाजपा सरकार के विधायक ने बदले की भावना से इस परियोजना की वित्तीय स्वीकृति नहीं होने दी और मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसे अब मैंने फिर से शुरू कराया है. ऐसे में उनका परेशान होना लाजमी है क्योंकि मैंने भेड़-हरलाया पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया है. मेरे पिता औऱ पूर्व जलसंसाधन मंत्री दिवंगत महिपाल मदेरणा का सपना था कि हर घर मीठा पानी पहुंचे और यही मेरा 2018 में चुनावी वादा भी था. इतने अल्प समय में यह काम शुरू हो रहा है वह इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं.
पढ़ें. क्वेश्चन मार्क के साथ नहीं चलनी चाहिए सरकार : दिव्या मदरेणा
प्रोटोकॉल की उडाई है धज्जियां
पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने कहा कि पेयजल परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है. केंद्र की ओर से पोषित योजना में जलशक्ति मंत्री का नाम नहीं है. स्थानीय सांसद व मुख्यमंत्री का भी नाम नहीं लिखा गया है. सियोल ने ओसियां विधायक पर पेयजल परियोजना को अटकाने व सरकारी कार्यक्रम में भाजपा जनप्रतिनिधियों को जानबूझकर नजरअंदाज करने व क्षेत्र में विकास कार्यों की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया है. सियोल ने इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र (Former MLA Bhairaram Seoul letter to Cm) भी लिखा है. उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनाव में दिव्या ने भैराराम सियोल को हराया था. इसके बाद से दोनों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही है.
यह है भेड़-हरलाया पेयजल परियोजना
जल जीवन मिशन के तहत केंद्र और राज्य की इस संयुक्त पेयजल परियोजना के लिए 443 करोड़ की स्वीकृत राशि से 118 गांव में पेयजल पहुंचाया जाना है जिसमें लोहावट क्षेत्र के 87 गांव और ओसियां क्षेत्र के 31 गांव सम्मिलित हैं.