ETV Bharat / state

कैफे रेस्टोरेंट ने पीने का पानी देने से किया मना, 25 हजार का लगा हर्जाना - damages on restaurant

जोधपुर के एक कैफे रेस्टोरेंट ने परिवादियों को पीने का पानी देने से मना किया और मिनरल वॉटर खरीदने को मजबूर किया. इस पर उपभोक्ता आयोग ने कैफे रेस्टोरेंट पर 25 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है.

consumer commission imposed 25 thousand damages
25 हजार रुपए का हर्जाना लगाया
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 7:09 PM IST

जोधपुर. रेस्तरां में सामान्य और स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराने पर ग्राहक को 25 हजार रुपए हर्जाना अदा करना होगा. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जोधपुर के अध्यक्ष डॉ श्याम सुन्दर लाटा और सदस्य अफसाना खान ने परिवाद मंजूर करते हुए यह व्यवस्था दी है कि होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स प्रबंधन का यह नैतिक और विधिक दायित्व है कि अपने यहां आने वाले ग्राहकों को निःशुल्क स्वच्छ और सामान्य जल उपलब्ध कराएं.

अविनाश, कोमल और अक्षता आचार्य तथा सुनील, नेहा और सानिध्य भंडारी ने अधिवक्ता अनिल भंडारी के माध्यम से परिवाद पेश कर कहा कि 3 अक्टूबर, 2019 को वे फॉरेस्टा कैफे रेस्टोरेंट में खाना खाने गए और उन्हें सामान्य जल उपलब्ध कराने से मना कर अधिक दर में मिनरल वॉटर खरीद के लिए मजबूर किया. शिकायत दर्ज किए जाने के बावजूद उन्होंने सामान्य जल सर्व करने से मना कर दिया.

पढ़ें: रिजर्वेशन टिकट में यात्री को मेल की जगह फीमेल लिखा, फिर बेटिकट मानकर जुर्माना वसूला: उपभोक्ता आयोग ने रेलवे पर लगाया 50 हजार हर्जाना

अधिवक्ता भंडारी ने बहस करते हुए कहा कि देश में होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स प्रबंधन की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने यहां आने वाले ग्राहकों को निःशुल्क स्वच्छ और सामान्य जल उपलब्ध कराएं और ऐसा नहीं कर प्रतिपक्ष ने न केवल परिवादी के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार किया है बल्कि अपनी सेवा में कमी और त्रुटि की है. बावजूद तामील विपक्षी अनुपस्थित रहा. जिला उपभोक्ता आयोग जोधपुर ने परिवाद मंजूर करते हुए कहा कि रेस्त्रां प्रबंधन ने परिवादिगण को सामान्य और स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं करा कर मिनरल वॉटर खरीद के लिए मजबूर कर उनके साथ न केवल अनुचित व्यापार व्यवहार किया है बल्कि अपनी सेवा में कमी और त्रुटि की है. उन्होंने फॉरेस्टा कैफे रेस्टोरेंट को निर्देश दिया कि परिवादी को 2 माह में 20 हजार रुपए हर्जाना और पांच हजार रुपए परिवाद व्यय अदा करें.

जोधपुर. रेस्तरां में सामान्य और स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं कराने पर ग्राहक को 25 हजार रुपए हर्जाना अदा करना होगा. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, जोधपुर के अध्यक्ष डॉ श्याम सुन्दर लाटा और सदस्य अफसाना खान ने परिवाद मंजूर करते हुए यह व्यवस्था दी है कि होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स प्रबंधन का यह नैतिक और विधिक दायित्व है कि अपने यहां आने वाले ग्राहकों को निःशुल्क स्वच्छ और सामान्य जल उपलब्ध कराएं.

अविनाश, कोमल और अक्षता आचार्य तथा सुनील, नेहा और सानिध्य भंडारी ने अधिवक्ता अनिल भंडारी के माध्यम से परिवाद पेश कर कहा कि 3 अक्टूबर, 2019 को वे फॉरेस्टा कैफे रेस्टोरेंट में खाना खाने गए और उन्हें सामान्य जल उपलब्ध कराने से मना कर अधिक दर में मिनरल वॉटर खरीद के लिए मजबूर किया. शिकायत दर्ज किए जाने के बावजूद उन्होंने सामान्य जल सर्व करने से मना कर दिया.

पढ़ें: रिजर्वेशन टिकट में यात्री को मेल की जगह फीमेल लिखा, फिर बेटिकट मानकर जुर्माना वसूला: उपभोक्ता आयोग ने रेलवे पर लगाया 50 हजार हर्जाना

अधिवक्ता भंडारी ने बहस करते हुए कहा कि देश में होटल, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स प्रबंधन की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने यहां आने वाले ग्राहकों को निःशुल्क स्वच्छ और सामान्य जल उपलब्ध कराएं और ऐसा नहीं कर प्रतिपक्ष ने न केवल परिवादी के साथ अनुचित व्यापार व्यवहार किया है बल्कि अपनी सेवा में कमी और त्रुटि की है. बावजूद तामील विपक्षी अनुपस्थित रहा. जिला उपभोक्ता आयोग जोधपुर ने परिवाद मंजूर करते हुए कहा कि रेस्त्रां प्रबंधन ने परिवादिगण को सामान्य और स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं करा कर मिनरल वॉटर खरीद के लिए मजबूर कर उनके साथ न केवल अनुचित व्यापार व्यवहार किया है बल्कि अपनी सेवा में कमी और त्रुटि की है. उन्होंने फॉरेस्टा कैफे रेस्टोरेंट को निर्देश दिया कि परिवादी को 2 माह में 20 हजार रुपए हर्जाना और पांच हजार रुपए परिवाद व्यय अदा करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.