जोधपुर. शहर के एक युवक ने उधार चुकाने के लिए उससे तकाजा करने वालों के साथ मिलकर खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली. साथ ही परिजनों से पांच लाख की फिरौती भी मांगी. घबराए परिजन पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने शहर में मशक्कत करते हुए युवक को ढूंढ लिया. साथ ही पूरी घटना का भी पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने अपहरण की साजिश रचने वाले युवक और उसके तीन साथियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
माता का थान थानाधिकारी राजूराम बामनिया ने बताया कि थाना क्षेत्र के हरिओम नगर निवासी भंवरलाल जांगिड़ ने (Self Kidnapping Conspiracy in Jodhpur) पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि उसका बेटा घर से ऑफिस के लिए निकला था. किसी ने करण जांगिड़ का अपहरण कर लिया है. इस पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर करण की खोजबीन शुरू की. इसमें स्पेशल टीम को भी शामिल किया गया. शहर के सीसीटीवी और उसकी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने पड़ताल शुरू की. शाम को माता का थान क्षेत्र में घर के नजदीक ही उसे और तीन अन्य युवकों के साथ दस्तयाब कर थाने लाए.
पढे़ं : व्यापारी से लूट का मामला : दो किमी पैदल चलकर की घेराबंदी...दबोचा तीसरा आरोपी, 20 लाख बरामद
पूछताछ में कबूली साजिशः पुलिस करण और उसके साथ 3 लोगों को लेकर थाने आई और पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक सूरत से आए थे. करण का सूरत में शेयर का काम था, जिसके पांच लाख रुपए युवक उससे मांगते थे. रुपए करण के पास नहीं थे. ऐसे में जब युवक जोधपुर पहुंच गए तो उसने परिजनों को संदेह नहीं हो इसके चलते खुद के अपहरण की साजिश रची. सुबह घर से बुलेट लेकर निकला और युवकों से मिला और उसके बाद घर फोन कर बताया की अपहरण हो गया है.
फोन कर घूमाता रहा पुलिस को, घर के पास पकड़ाः अपहरण की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमों ने पड़ताल शुरू की. इस दौरान फोन की लोकेशन के आधार पर करण का पीछा करना शुरू किया. पुलिस की टीमें माता का थान से होती हुई भीतरी शहर, सरदारपुरा, शास्त्री नगर रेलवे स्टेशन सभी जगह पर घूमती रही. इस दौरान करण अपनी मां को भी बार-बार फोन करता रहा कि रुपए का इंतजाम हुआ या नहीं यह करते-करते शाम हो गई. इसके बाद वह घर की तरफ आने लगा तो पुलिस ने करण के अलावा सूरत निवासी पृथ्वीराज पुत्र दिलावरराज, बड़ोदरा निवासी फैयाज खान पुत्र युसूफ खान और सूरत निवासी मयंक गिरी पुत्र भरत गिरी को गिरफ्तार किया है.