जोधपुर. मणिपुर के हालात के लिए वहां की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार को जिम्मेदार मानते हुए कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
जोधपुर में कांग्रेस कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक कांग्रेसियों ने रैली निकाली. भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की. जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सलीम खान और नरेश जोशी ने बताया कि मणिपुर की डबल इंजन की सरकार कानून व्यवस्था बनाने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है. वहां अशांति चल रही है. महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. लेकिन इसके बावजूद केंद्र सरकार मौन है.
शहर विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि मणिपुर में 90 दिन से ज्यादा हो गए हैं. हालात विचलित करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जो सामने आ रहा है उससे साफ जाहिर है कि वहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. इसके बावजूद केंद्र सरकार इस मसले पर चुप है. हम चाहते हैं वहां शांति हो, महिलाओं की सुरक्षा हो. मणिपुर हमारे देश का अभिन्न अंग है. हम वहां के पीड़ितों के साथ हैं. हमने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह इस मसले में दखल करें. राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में जाते हैं और उनसे देश के मुद्दे पर सवाल पूछा जाता है, तो वे सही जवाब नहीं देते है. जनता सब देख रही है. भाजपा को जवाब देगी.
कांग्रेस संगठन नजर आया सक्रियः जोधपुर शहर जिला कांग्रेस द्वारा हर स्तर पर कार्यकर्ताओं को नियुक्ति और संगठन को सक्रिय करने का असर इस रैली में भी नजर आया. संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में रैली में भाग लिया. विधायक बोर्ड अध्यक्ष पार्षद प्रतिपक्ष नेता मंडल अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष और अन्य संबंधित संगठन के पदाधिकारी इसमें शामिल हुए. माना जा रहा है कि चुनाव से पहले सीएम के शहर में संगठन को पूरी तरह से सक्रिय करने की कवायद अब साकार होने लगी है.
पढ़ें: गहलोत पर राठौड़ का पलटवारः कहा-नाकामी का ठीकरा केंद्र पर फोड़ अपनी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं सीएम
अजमेर में भी विरोध प्रदर्शनः कांग्रेस ने अजमेर में विरोध प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च किया. पैदल मार्च करते हुए कांग्रेसी अग्रसेन सर्किल से जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां विरोध प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस के अजमेर संभाग प्रभारी रामविलास चौधरी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर से मुलाकात की. साथ ही उन्हें राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मणीपुर सीएम को इस्तीफा देने और मामले में राष्ट्रपति को दखल देने की मांग की है.
बुधवार को अजमेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अग्रसेन चौराहे से लेकर जिला मुख्यालय तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च किया. इस बीच कांग्रेसियों ने मणिपुर सरकार और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेसी सीधे कलेक्टर चेंबर में घुस गए. जहां कलेक्टर भारती दीक्षित को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया.
यह बोले कांग्रेस नेताः कांग्रेस के अजमेर संभाग प्रभारी रामविलास चौधरी ने कहा कि मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना से पूरा देश स्तब्ध है. चौधरी ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी चुप क्यों है. उन्होंने कहा कि जब मणिपुर में हालात खराब हो रहे थे तो केंद्र और राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह बिगड़े हालातों को नियंत्रित करते. चौधरी ने कहा कि जो सरकार जनता की रक्षा नहीं कर सकती सुशासन नहीं दे सकती है तो पद पर रहने का हक सीएम और पीएम को नहीं है. उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.
झालावाड़ में पैदल मार्च निकाला: झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलपुरा स्थित कांग्रेस कार्यालय से शहर में पैदल मार्च निकाला और मिनी सचिवालय पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाद में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष विरेंद्र सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आलोक रंजन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति से मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा व महिला बर्बरता की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करने की मांग की.