ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा की आरएलपी को चैलेंज, कहा- पूरे दमखम के साथ लड़ूंगी चुनाव - Rajasthan hindi news

कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने आरएलपी पर विधानसभा चुनाव से पहले जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि रायकोरिया गांव में बड़ी पानी की टंकी बनकर दिखेगी तो आरएलपी का झाड़ा उतर जाएगा.

Congress MLA Divya Maderna
दिव्या मदरेणा की आरएलपी को चैलेंज
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:42 AM IST

Updated : Mar 12, 2023, 10:54 AM IST

दिव्या मदरेणा की आरएलपी को चैलेंज

जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. दिव्या को क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल की पार्टी की आरएलपी की मौजूदगी नहीं जरा भी सुहा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पूरे दमखम से लडूेंगी. पांच साल में सरकार में मेरी पूरी खनक रही है. मैंने आप लोगों को निराश नहीं होने दिया. ये बातें शुक्रवार को रायकोरिया गांव में उच्च जलाशय निर्माण के शिलान्यास के बाद समारोह के दौरान कही.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैंने किसी को गांव में फोन कर पूछा आरएलपी का कैसे मात दी जा सकती है. आरएलपी के लोग बिना बात कैसे गांव में घुस आए, तो मुझसे कहा गया कि यहां बड़ी पानी की टंकी बनकर दिखेगी तो तब उनकी (आरएलपी) समझ में आएगा. उन्होंने कहा, इसलिए मैंने एक पानी की टंकी स्वीकृत करवाई है.

हर गांव ढाणी की नब्ज नाप ली है मैंने: दिव्या मदेरणा ने कहा कि विधानसभा खत्म होते ही अपने दौरे शुरू कर रही हूं. एक-एक गांव, ढाणी-ढाणी जाऊंगी मैंने हर गांव, ढाणी की नब्ज को नपवा लिया है. उन्होंने कहा कि पता कर लिया है कहां क्या दिक्कत है? जाऊंगी तो इलाज करूंगी. विधायक ने मारवाड़ी में बात करते हुए लोगों से कहा कि आप किस काम के होने से वोट देंगे, वो बता दो वो भी कर दूंगी. चुनाव नजदीक है मोर्चा संभाल लेना. पूरे पांच साल आपके मान सम्मान में कमी नहीं आने दी.

पढ़ें: BJP District leaders changed: बीजेपी ने बदले निष्क्रिय दो जिला अध्यक्ष और 17 जिला प्रभारी-सहप्रभारी

आरएलपी उतारेगी प्रत्याशी बढ़ाएगी मुसीबत : बीते विधानसभा चुनाव में ओसिया सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल दावा करते रहे हैं कि मैंने मदेरणा परिवार का सहयोग किया था, लेकिन बीते साल दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग के बाद बेनीवाल ने ओसिया से इस बार प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी. गत पंचायत चुनाव में भी ओसियां क्षेत्र में आरएलपी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. जिसका असर अब नजर भी आने लगा है. जाट बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी, कांग्रेस जाट प्रत्याशी उतारते आए है.

दिव्या मदरेणा की आरएलपी को चैलेंज

जोधपुर. ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. दिव्या को क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल की पार्टी की आरएलपी की मौजूदगी नहीं जरा भी सुहा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में पूरे दमखम से लडूेंगी. पांच साल में सरकार में मेरी पूरी खनक रही है. मैंने आप लोगों को निराश नहीं होने दिया. ये बातें शुक्रवार को रायकोरिया गांव में उच्च जलाशय निर्माण के शिलान्यास के बाद समारोह के दौरान कही.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मैंने किसी को गांव में फोन कर पूछा आरएलपी का कैसे मात दी जा सकती है. आरएलपी के लोग बिना बात कैसे गांव में घुस आए, तो मुझसे कहा गया कि यहां बड़ी पानी की टंकी बनकर दिखेगी तो तब उनकी (आरएलपी) समझ में आएगा. उन्होंने कहा, इसलिए मैंने एक पानी की टंकी स्वीकृत करवाई है.

हर गांव ढाणी की नब्ज नाप ली है मैंने: दिव्या मदेरणा ने कहा कि विधानसभा खत्म होते ही अपने दौरे शुरू कर रही हूं. एक-एक गांव, ढाणी-ढाणी जाऊंगी मैंने हर गांव, ढाणी की नब्ज को नपवा लिया है. उन्होंने कहा कि पता कर लिया है कहां क्या दिक्कत है? जाऊंगी तो इलाज करूंगी. विधायक ने मारवाड़ी में बात करते हुए लोगों से कहा कि आप किस काम के होने से वोट देंगे, वो बता दो वो भी कर दूंगी. चुनाव नजदीक है मोर्चा संभाल लेना. पूरे पांच साल आपके मान सम्मान में कमी नहीं आने दी.

पढ़ें: BJP District leaders changed: बीजेपी ने बदले निष्क्रिय दो जिला अध्यक्ष और 17 जिला प्रभारी-सहप्रभारी

आरएलपी उतारेगी प्रत्याशी बढ़ाएगी मुसीबत : बीते विधानसभा चुनाव में ओसिया सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था. आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल दावा करते रहे हैं कि मैंने मदेरणा परिवार का सहयोग किया था, लेकिन बीते साल दिव्या मदेरणा और हनुमान बेनीवाल के बीच जुबानी जंग के बाद बेनीवाल ने ओसिया से इस बार प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर दी. गत पंचायत चुनाव में भी ओसियां क्षेत्र में आरएलपी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया. जिसका असर अब नजर भी आने लगा है. जाट बाहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी, कांग्रेस जाट प्रत्याशी उतारते आए है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.